REET Exam OLD Papers Questions Quiz 9 | Free Online Quiz

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं REET, PTET Exam को ध्यान में रखते हुए इस REET Exam OLD Papers Questions Quiz 9 में Rajasthan History, Art & Culture, Social Science Related महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Play REET Exam OLD Papers Questions Quiz 9


Q1 सापेक्षित दृष्टि से राजस्थान के भू आकृतिक प्रदेश का भाग जो अस्पष्ट अध प्रवाह क्षेत्र है

Q2 निम्न में से असुमेलित है

Q3 राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना वर्ष 2012 -13 में प्रारंभ की गई इस परियोजना पर प्रमुख जोर दिया गया

Q4 राजस्थान में प्रथम स्वरूप पार्क की स्थापना कहां की जाएगी

Q5 शेरशाह ने किस शासक के व्यवहार से रुष्ट होकर मारवाड़ पर आक्रमण किया

Q6 राजस्थान के किस आंदोलन में सेवा संघ के साथ हुए समझौते को सरकार ने बोल्शेविक फैसले की संज्ञा दी

Q7 राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया

Q8 राजस्थान में वल्लभ संप्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है

Q9 वयोवृद्ध के देहावसान पर श्मशान ले जाते समय रास्ते में अर्थी पर पैसे फेंके जाते हैं उसे कहते हैं

Q10 शरीर की ऊपरी चमड़ी को खोदकर उसमें काला रंग भरने की कला का नाम है

Q11 जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहां कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे

Q12 बाबा रामदेव जी की माता का क्या नाम है

Q13 लोक संगीत की वह जनजाति जो मुख्यतः नागौर और जोधपुर जिलों में पाई जाती है

Q14 सारंग संगीत किस समय गाया जाता है



हमारे Whatsgroup से जुड़ने के लिए 9015746713 पर मैसेज करें or - Click Here

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके REET & Other महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 



आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई REET Exam OLD Papers Questions Quiz 9 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website