REET EXAM OLD PAPERS 09
Q1 सापेक्षित दृष्टि से राजस्थान के भू आकृतिक प्रदेश का भाग जो अस्पष्ट अध प्रवाह क्षेत्र है
A पूर्वी पश्चिमी
B दक्षिण पूर्वी ✔
C पूर्वी उत्तर
D पूर्वी मध्य
Q2 निम्न में से असुमेलित है
A धनिया -अजमेर
B घोड़ा- बीकानेर
C सरसों – जयपुर ✔
D भेड़ -टोंक
Q3 राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना वर्ष 2012 -13 में प्रारंभ की गई इस परियोजना पर प्रमुख जोर दिया गया
A भूमि पर
B मिट्टी के कटाव पर
C सिंचित जल की कुशल उपयोग पर✔
D कोई नहीं
Q4 राजस्थान में प्रथम स्वरूप पार्क की स्थापना कहां की जाएगी
A भड़ला जोधपुर ✔
B घुघरा अजमेर
C ए व बी दोनों
D कोई नहीं
Q5 शेरशाह ने किस शासक के व्यवहार से रुष्ट होकर मारवाड़ पर आक्रमण किया
A कल्याणमल
B गंगा सिंह
C उदय सिंह
D मालदेव✔
Q6 राजस्थान के किस आंदोलन में सेवा संघ के साथ हुए समझौते को सरकार ने बोल्शेविक फैसले की संज्ञा दी
A बिजोलिया किसान आंदोलन
B बेगू किसान आंदोलन ✔
C मारवाड़ आंदोलन
D बीकानेर किसान आंदोलन
Q7 राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया
A हीरालाल शास्त्री
B टीकाराम पालीवाल
C महाराव कोटा ✔
D रामनारायण चौधरी
Q8 राजस्थान में वल्लभ संप्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल है
A मल्लीनाथ जी का मंदिर
B नाथद्वारा✔
C बाबा का मंदिर
D निंबार्क पीठ
Q9 वयोवृद्ध के देहावसान पर श्मशान ले जाते समय रास्ते में अर्थी पर पैसे फेंके जाते हैं उसे कहते हैं
A मौसर
B बिखेर या बखैर ✔
C मीदेसी
D ठाणे
Q10 शरीर की ऊपरी चमड़ी को खोदकर उसमें काला रंग भरने की कला का नाम है
A मेवाड़ शैली
B निषाद
C गोदना ✔
D पाने
Q11 जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहां कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे
A चित्रशाला
B सूरत खाना ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q12 बाबा रामदेव जी की माता का क्या नाम है
A लीलन
B मीणादे ✔
C देनिकी
D आवरी
Q13 लोक संगीत की वह जनजाति जो मुख्यतः नागौर और जोधपुर जिलों में पाई जाती है
A मिरासी ✔
B माखन
C गुडला
D कोई नहीं
Q14 सारंग संगीत किस समय गाया जाता है
A सुबह काल में
B दोपहर काल में ✔
C शाम समय में
D रात में