REET EXAM OLD PAPERS 10

REET EXAM OLD PAPERS 10


Q1 जयपुर शहर का नक्शा किस वास्तुविद की देखरेख में तैयार किया गया है
A पंडित झाबरमल
B पंडित विद्याधर ✔
C Aव B दोनों
D कोई नहीं


Q2 राजस्थान में सरस्वती योजना प्रारंभ करने वाली एजेंसी है
A इंडिया एजेंसी
B आयल एंड नेचुरल गैस कंपनी ✔
C हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड
D कोई नहीं

Q3मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना का उद्घाटन कब और किसने किया
A 10 मई 2010 को श्री अशोक गहलोत ने✔
B  10 में 2010 को वसुंधरा राजे ने
C 10 मई 2009 को अशोक गहलोत ने
D 10 मई 2008 को वसुंधरा राजे ने

Q4 प्रथम राजस्थान नगर पालिका अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ
A 1959 में ✔
B 1958 में
C 1950 में
D 1952 में

Q5 प्रसिद्ध तकनीकी संस्थान बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज राज्य के जिले में स्थित थे
A झुंझुनू ✔
B उदयपुर
C जयपुर
D जोधपुर

Q6 ग्वांग्सू एशियन गेम्स में नोकायन में स्वर्ग विजेता थे
A मोहन सिंह मेहता
B राज्यवर्धन सिंह
C बजरंग लाल ताखर ✔
D तोमर सिंह

Q7 राजस्थान का राज्य गीत है
A घूमर
B  केसरिया बालम ✔
C पणिहारी
D सांरग

Q8 वंश भास्कर का रचयिता है
A कन्हैयालाल सेठिया
B सूर्यमल मिश्रण ✔
C पृथ्वीराज राठौड़
D गौरीशंकर

Q9 डिंगल का हैरोस किसे कहा जाता है
A गीत गोविंद को
B पृथ्वीराज राठौड़ को ✔
C सूरज जी को
D  सूर्य मल मिश्रण को

Q10 नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है
A पूर्वी ✔
B पश्चिमी
C उत्तरी
D दक्षिणी

Q11 लगभग दो तिहाई राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप जिस स्थिति से है वह है
A 1 नवंबर 1950
B 1 नवंबर 1956 ✔
C 3 नंबर 1956
D 2 नवंबर 1956

Q12 राजस्थान में राजनीतिक चेतना को जन्म देने वाला था
A अर्जुन लाल सेठी ✔
B जय नारायण व्यास
C केसरी सिंह बारहट
D भगवती देवी

Q13 ईस्ट इंडिया कंपनी का राजपूत राज्यों से सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य था
A  अंग्रेजों की प्रभुसत्ता स्थापित करना✔
B  अंग्रेजों को अपना राज्य स्थापित करना
C  भारत की आजादी
D कोई नहीं

Q14 निंलिखित में से बीकानेर के किस शासक को जहांगीर ने पदस्थ किया था
A  रायसिंह
B राजा सूर सिंह ✔
C चंद्रसेन
D मालदेव

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website