REET EXAM OLD PAPERS 13

Q1 प्राचीन काल में बीकानेर को किस नाम से जाना जाता था

Q2 राजस्थान में ब्लैक बोर्ड कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ

Q3 पंचायत समिति का मुख्य निष्पादन अधिकारी कौन होता है

Q4 नव स्थापित राजस्थान का केंद्रीय विश्वविद्यालय कहां कार्यरत है

Q5 मारवाड़ रा परगना री विगत को राजस्थान का गजेटियर कहा जाता है

Q6 निम्नलिखित में गलत युग्म को पहचानिए

Q7 वीर रस मे डिंगल काव्य की रचना का श्रेय किस जाति को है

Q8 राजस्थान भाषा के वह संगीतज्ञ जिसके विषय में किवदंती है कि उसने एक राग से पत्थर को पिघला दिया था

Q9 मारवाड़ी के बाद राज्य की महत्वपूर्ण बोली है

Q10 राजस्थान के बहरूपिया कलाकार जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं

Q11 1191-92 के तराइन युद्ध में किस चौहान शासक को आक्रमणकारी शहाबुद्दीन गोरी से लड़ना पड़ा

Q12 केयर्न एनर्जी का मुख्यालय है

Q13 कपास की फसल के लिए राज्य को कौन सी मिट्टी क्षेत्र में माना जाता है

Q14 कौन सा नदी अंतर प्रवाहित नदी नहीं है



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website