REET EXAM OLD PAPERS 13
REET EXAM OLD PAPERS 13
Q1 प्राचीन काल में बीकानेर को किस नाम से जाना जाता था
A वागड़
B जांगल प्रदेश ✔
C फ्रीका
D कोई नहीं
Q2 राजस्थान में ब्लैक बोर्ड कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ
A 1981 -82
B 1969- 80
C 1990- 91
D 1987-88✔
Q3 पंचायत समिति का मुख्य निष्पादन अधिकारी कौन होता है
A जिला प्रमुख
B कलेक्टर
C विकास अधिकारी✔
D ब्लॉक अधिकारी
Q4 नव स्थापित राजस्थान का केंद्रीय विश्वविद्यालय कहां कार्यरत है
A जयपुर
B किशनगढ़✔
C उदयपुर
D जोधपुर
Q5 मारवाड़ रा परगना री विगत को राजस्थान का गजेटियर कहा जाता है
A सीता रामलाल
B महाराणा कुंभा
C जयानक
D मुहणोत नैणसी✔
Q6 निम्नलिखित में गलत युग्म को पहचानिए
A वंश भास्कर- हेम रतन✔
B कान्हड़देव ग्रंथ- पदम नाभ
C वीर विनोद -श्यामल दास
D हम्मीर काव्य- नयन चंद्र सूरी
Q7 वीर रस मे डिंगल काव्य की रचना का श्रेय किस जाति को है
A जाट
B चारण ✔
C कुम्हार
D उपरोक्त सभी
Q8 राजस्थान भाषा के वह संगीतज्ञ जिसके विषय में किवदंती है कि उसने एक राग से पत्थर को पिघला दिया था
A दलपत सिंह
B शारंगधर
C ब्रिज सेन सूरी
D हरि सिंह ✔
Q9 मारवाड़ी के बाद राज्य की महत्वपूर्ण बोली है
A ढूढाणी
B मेवाती
C मेवाडी ✔
D गौआणि
Q10 राजस्थान के बहरूपिया कलाकार जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं
A रामकिशन
B करणा भील
C जहूर खां मेवाती
D जानकी लाल भांड✔
Q11 1191-92 के तराइन युद्ध में किस चौहान शासक को आक्रमणकारी शहाबुद्दीन गोरी से लड़ना पड़ा
A नुसरत
B हमीर देव चौहान
C पृथ्वीराज तृतीय ✔
D अजय राज
Q12 केयर्न एनर्जी का मुख्यालय है
A स्विट्ज़रलैंड
B अमेरिका
C स्कॉटलैंड ✔
D कोई नहीं
Q13 कपास की फसल के लिए राज्य को कौन सी मिट्टी क्षेत्र में माना जाता है
A मध्यम काली मिट्टी ✔
B बनास
C ए व बी दोनों
D कोई नहीं
Q14 कौन सा नदी अंतर प्रवाहित नदी नहीं है
A साबी
B कांतली
C खारी✔
D काकनी