REET EXAM OLD PAPERS 17

Q1 बायो डीजल के लिए किस पौधे की खेती की जा रही है

Q2 वन स्थिति रिपोर्ट 2003 के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र जिला कौन सा है

Q3 उड़न गिलहरी के लिए राजस्थान का कौन सा अध्याय में प्रसिद्ध है

Q4 भारत सरकार एवं राजस्थान द्वारा 25 मई 2013 को प्रस्तुत जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सम्मिलित हैं

Q5 2011 की जनगणना के अनुसार निन्न में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या है

Q6 राजस्थान में में से कौनसा जिला 2011 में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व लगता है

Q7 पावरलूम उद्योग में प्रथम कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेंटर स्थापित किया जाएगा

Q8 दो अभिलेखों से ज्ञात होता है कि मौर्यो का संबंध राजस्थान से था

Q9 भीम एवं का राशियों को एकत्रित करने के लिए संप सभा की स्थापना किसने की

Q10 राजस्थान के किस क्षेत्र में कृषक आंदोलन प्रारंभ करने में पहल की

Q11 काली पर किसने डूंगरपुर पुलिस के हाथों अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जिंदगी दे दी वह कहां की रहने वाली थी

Q12 गढबीठली दुर्ग है

Q13 धींगा गवर बेंतमार मेला कब और कहां लगता है

Q14 गणेश जी का प्रसिद्ध मेला कहां आयोजित होता है

Q15 निम्न में से कौन-सा एक जनजाति उपयोजना में शामिल नहीं है



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website