Start 01. निम्न में से कौन-सी डिसलेक्सिया की विशेषता नहीं हैं – A वाचन परिशुद्धता, गति तथा बोध की समस्याएँ B सीधे या उल्टे हाथ के प्रयोग के सम्बन्ध में निश्चय C लिखने की धीमी गति D छपे हुये शब्दों को सीखने और याद करने की कठिनाइयाँ 02. सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक हैं A इससे बालक स्वस्थ रहता हैं B ध्यान करता हैं C शीघ्र सीखता हैं D प्रसन्न रहता हैं 03. हस्तशिल्प की शिक्षा दी जानी चाहिये – A मन्दबुद्धि बालकों को B पिछड़े बालकों को C सामान्य बालकों को D प्रखर बुद्धि बालकों को 04. छात्रों में चोरी करने की आदत को कैसे दूर किया जा सकता हैं – A बालकों को पारितोषिक देकर B उदाहरण देकर C ताड़ना देकर D सजा देकर 05. प्रतिभावान बालकों की पहचान करने के लिये हमें सबसे अधिक महत्व देना चाहियें – A अभिभावकों के मत को B वस्तुनिष्ठ परिक्षणों के परिणाम को C शिक्षकों के निर्णय को D समुदाय के विचारों को 06. निम्न में से कौन-सा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग हैं – A विश्लेषण और निर्णय B रूकावट को दूर करना C दूसरे लक्ष्यों का प्रतिस्थापन D उदात्तीकरण 07. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, 2000 देश में लागू हुआ – A 01 अप्रैल, 2009 B 01 अप्रैल, 2010 C 01 नवम्बर, 2009 D 01 नवम्बर, 2010 08. NCF 2005, में कला शिक्षा को विधालय में जोड़ने का उद्देश्य हैं – A सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा करना B छात्रों के व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य को विकसित करना C केवल (A) सही हैं D उपर्युक्त दोनों (A व B) सही हैं 09. जब बालक की परीक्षा द्वारा मापी हुई योग्यता के सही मूल्यांकन में स्थायित्व होता हैं, तब उस परीक्षा को कहते हैं – A वैधता B विश्वसनीयता C वस्तुनिष्ठता D उपर्युक्त सभी 10. …… में मापन की भूमिका सब सीखी हुई कुशलताओं में निष्पादन का एक सम्पूर्ण अवलोकन देती हैं – A निर्माणात्मक मूल्यांकन B योगात्मक मूल्यांकन C निदानात्मक मूल्यांकन D उपर्युक्त सभी 11. अनुसंधान जो सामाजिक समस्या से सम्बन्धित होता हैं, तथा विधालय की जनशक्ति के द्वारा विधालय में क्रियाकलापों के सुधार हेतु संचालित किया जाता हैं, कहलाता हैं – A मौलिक अनुसंधान B क्रियात्मक अनुसंधान C सामाजिक अनुसंधान D उपर्युक्त सभी 12. गामक विकास से हमारा तात्पर्य माँसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित सहयोग से हैं – A मस्तिष्क और आत्मा से B अधिगम और शिक्षा से C प्रशिक्षण और अधिगम से D शक्ति और गति से 13. मनुष्य जीवन का आरम्भ मूलत: घटित हैं – A दो कोष B केवल एक कोष C कईं कोष D कोई कोष नहीं 14. शैशवावस्था की विशेषता नहीं हैं – A शारीरिक विकास की तीव्रता B दूसरों पर निर्भरता C नैतिकता का होना D मानसिक विकास में तीव्रता 15. चिन्तन क्या हैं – A प्रतिकों का उपयोग B भाषा का प्रयोग C प्रात्यक्षिक प्रक्रिया D सम्प्रत्यय अधिगम 16. अप्रत्यक्ष पथ समस्याओं का उपयोग किस श्रेणी के प्रयोज्यों के लिये किया जाता हैं – A बच्चों के लिये B प्रौढ़ों के लिये C पक्षियों के लिये D पशुओं के लिये 17. समस्या के अचानक समाधान की वकालात करने वाले अधिगम सिद्धान्त का नाम हैं – A संक्रियात्मक अधिगम सिद्धान्त B सूझ का अधिगम सिद्धान्त C प्रत्यक्ष एवं भूल का सिद्धान्त D अनुबंधन का सिद्धान्त 18. संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी हैं l” यह कथन हैं – A मानसिक विकास B शारीरिक विकास C ध्यान का विकास D भाषा का विकास 19. निम्न में से कौन-सा विकल्प सीखने के सही उत्तर हैं – A तथ्य, ज्ञान प्राप्त करना, सूचना, बोध, प्रज्ञान B तथ्य, सूचना, बोध, ज्ञान प्राप्त करना, प्रज्ञान C तथ्य, सूचना, ज्ञान प्राप्त करना, बोध, प्रज्ञान D तथ्य, बोध, सूचना, ज्ञान प्राप्त करना, प्रज्ञान 20. परिपक्वता इत्यादि से व्यवहार में उत्पन्न परिवर्तन को भी अधिगम कहा जाता हैं – A नहीं B हाँ C अनिश्चित D कभी-कभी 21. मुर्रे ने एक परीक्षण की रचना करके इतिहास रच दिया, वह परीक्षण हैं – A स्याही धब्बा परीक्षण B वाक्य पूर्ति परीक्षण C विषय आत्मबोधन परीक्षण D मूल्यांकन मापनी 22. परिवेश की वस्तु जिसे प्राणी प्राप्त करने का प्रयास करता हैं, कही जाती हैं – A प्रबलन B प्रेरक C उद्दीपक D प्रलोभन 23. मेरडिथ के अध्ययन के आधार पर कहा जा सकता हैं कि सामान्य रूप से उन परिवारों के बालक…… होते हैं, जो सामाजिक स्तर से उँचें होते हैं – A कम स्वस्थ एवं विकसित B अधिक स्वस्थ एवं विकसित C अधिक स्वस्थ एवं कम विकसित D स्वस्थ नहीं पर अधिक विकसित 24. क्रियात्मक अनुसंधान कर्ता के लिये आवश्यक होता हैं – A विषय का स्वामित्व होना B समस्या का बोध होना C समस्या से सम्बन्धित होना D अपेक्षित शैक्षिक योग्यता होना 25. मूल्यांकन की किस प्रविधि द्वारा छात्रों के व्यवहार, क्रियाओं, संवेगात्मक एवं बौद्धिक परिपक्वता के सम्बन्ध में प्रमाण प्रदान किये जाते हैं – A साक्षात्कार B प्रश्नावली C निरीक्षण विधि D उपर्युक्त सभी 26. सत्र के अन्त में आयोजित की जाने वाली परीक्षा मूल्यांकन के किस गुण की अवहेलना करता हैं – A निरन्तरता B सहकारिता C व्यापकता D उपर्युक्त सभी 27. निम्न में से किसे ध्यान में रखकर अधिगम उद्देश्यों का निर्धारण किया जाना चाहियें – A पाठ्यचर्या B शिक्षक रूचि C बालक की आवश्यकता D सामाजिक आवश्यकता 28. प्रतिभाशाली बालकों के लिये एक विधालय “ज्ञान प्रबोधनी” स्थित हैं – A कोलकाता में B पूना में C बिहार में D अहमदाबाद में 29. एक बालक संगीत की अद्वितिय प्रतिभा का धनी हैं, उसके लिये निम्न में से कौन-सी श्रेणी सर्वश्रेष्ठ हैं – A सृजनशील B प्रतिभाशाली C बुद्धिमान D विशिष्टता 30. कोई भी प्रायोगिक संक्रिया जिससे किसी प्रतिक्रिया के घटित होने की संभावना बढ़ जाती हैं, को कहते हैं – A प्रबलन B संकेत C आवश्यकता D प्रणोदन Name Email Phone Submit
01. निम्न में से कौन-सी डिसलेक्सिया की विशेषता नहीं हैं –
02. सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक हैं
03. हस्तशिल्प की शिक्षा दी जानी चाहिये –
04. छात्रों में चोरी करने की आदत को कैसे दूर किया जा सकता हैं –
05. प्रतिभावान बालकों की पहचान करने के लिये हमें सबसे अधिक महत्व देना चाहियें –
06. निम्न में से कौन-सा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग हैं –
07. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, 2000 देश में लागू हुआ –
08. NCF 2005, में कला शिक्षा को विधालय में जोड़ने का उद्देश्य हैं –
09. जब बालक की परीक्षा द्वारा मापी हुई योग्यता के सही मूल्यांकन में स्थायित्व होता हैं, तब उस परीक्षा को कहते हैं –
10. …… में मापन की भूमिका सब सीखी हुई कुशलताओं में निष्पादन का एक सम्पूर्ण अवलोकन देती हैं –
11. अनुसंधान जो सामाजिक समस्या से सम्बन्धित होता हैं, तथा विधालय की जनशक्ति के द्वारा विधालय में क्रियाकलापों के सुधार हेतु संचालित किया जाता हैं, कहलाता हैं –
12. गामक विकास से हमारा तात्पर्य माँसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित सहयोग से हैं –
13. मनुष्य जीवन का आरम्भ मूलत: घटित हैं –
14. शैशवावस्था की विशेषता नहीं हैं –
15. चिन्तन क्या हैं –
16. अप्रत्यक्ष पथ समस्याओं का उपयोग किस श्रेणी के प्रयोज्यों के लिये किया जाता हैं –
17. समस्या के अचानक समाधान की वकालात करने वाले अधिगम सिद्धान्त का नाम हैं –
18. संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी हैं l” यह कथन हैं –
19. निम्न में से कौन-सा विकल्प सीखने के सही उत्तर हैं –
20. परिपक्वता इत्यादि से व्यवहार में उत्पन्न परिवर्तन को भी अधिगम कहा जाता हैं –
21. मुर्रे ने एक परीक्षण की रचना करके इतिहास रच दिया, वह परीक्षण हैं –
22. परिवेश की वस्तु जिसे प्राणी प्राप्त करने का प्रयास करता हैं, कही जाती हैं –
23. मेरडिथ के अध्ययन के आधार पर कहा जा सकता हैं कि सामान्य रूप से उन परिवारों के बालक…… होते हैं, जो सामाजिक स्तर से उँचें होते हैं –
24. क्रियात्मक अनुसंधान कर्ता के लिये आवश्यक होता हैं –
25. मूल्यांकन की किस प्रविधि द्वारा छात्रों के व्यवहार, क्रियाओं, संवेगात्मक एवं बौद्धिक परिपक्वता के सम्बन्ध में प्रमाण प्रदान किये जाते हैं –
26. सत्र के अन्त में आयोजित की जाने वाली परीक्षा मूल्यांकन के किस गुण की अवहेलना करता हैं –
27. निम्न में से किसे ध्यान में रखकर अधिगम उद्देश्यों का निर्धारण किया जाना चाहियें –
28. प्रतिभाशाली बालकों के लिये एक विधालय “ज्ञान प्रबोधनी” स्थित हैं –
29. एक बालक संगीत की अद्वितिय प्रतिभा का धनी हैं, उसके लिये निम्न में से कौन-सी श्रेणी सर्वश्रेष्ठ हैं –
30. कोई भी प्रायोगिक संक्रिया जिससे किसी प्रतिक्रिया के घटित होने की संभावना बढ़ जाती हैं, को कहते हैं –
Add Comment *
Name*
Email*
Website
The quiz has timed out.
0 Comments