REET IMPORTANT QUESTION 10
1. निम्नलिखित में किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है? •
(A) कजाकिस्तान
(B) आर्मेनिया ✅
(C) अजरबैजान
(D) इनमें से कोई नहीं
2. कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलती है ? •
(A) सू
(B) पनामा
(C) कील ✅
(D) स्वेज
3. विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में स्थित है?
(A) कनाडा
(B) नार्वे
(C) वेनेजुएला ✅
(D) इंग्लैंड
4. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील है? •
(A) कैस्पियन सागर ✅
(B) वॉन झील
(C) मिशीगन झील
(D) बैकाल झील
5. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है? •
(A) मृत सागर ✅
(B) कला सागर
(C) एजियन सागर
(D) कैस्पियन सागर
6. निम्नलिखित में कौन-सी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है?
(A) मिशीगन झील
(B) बैकाल झील ✅
(C) टिटिकाका झील
(D) विक्टोरिया झील
7. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है? •
(A) मासिनराम ✅
(B) चेरापूंजी
(C) अमेजन घाटी
(D) रीयूनियम
8 चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है?
(A) गोलाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) अण्डाकार ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
09. वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है?
(A) आयन मण्डल
(B) समतल मण्डल
(C) क्षोभ मण्डल
(D) ओजोन मण्डल ✅
10. दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ?
(A) आयन मण्डल ✅
(B) क्षोम मण्डल
(C) समतल मण्डल
(D) ये सभी
11. विसुवियस ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?
(A) इण्डोनेशिया
(B) मैक्सिको
(C) इटली ✅
(D) कीनिया
12. पठारी क्षेत्रों में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ? •
(A) 4 %
(B) 6 %
(C) 9 % ✅
(D) 50 %
13. शांत पेटी किस रेखा के दोनों और पायी जाती है ? •
(A) कर्क रेखा
(B) भूमध्य रेखा ✅
(C) मकर रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
14. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है ? •
(A) 30 %
(B) 65 %
(C) 88 %
(D) 97 % ✅
0 Comments