REET LEVAL -2 QUIZ 01
01. पतंजलि के महाभाष्य के अनुसार पंजाब में किस यूनानी शासक के आक्रमण के कारण शिवि लोगों ने वर्तमान मेवाड़ में आकर शिवि जनपद बसाया ?
{A} कनिष्क
{B} सिकंदर
{C} मीनेण्डर
{D} डेमेट्रियस
[C] ✔
02. ए जी जी जॉर्ज पैट्रिक लॉरेंस की सेना को आउवा के निकट किस स्थान पर 18 सितंबर 1857 को क्रांतिकारियों की सेना ने हरा दिया ?
{A} बिठौड़ा
{B} डूंगला
{C} कुआड़ा
{D} चेलावास
[D] ✔
03. 'चेतावनी रा चुंगटया' नामक कविता केसरी सिंह बारहठ ने किस शासक के लिए लिखी थी ?
{A} शंभू सिंह
{B} फतेह सिंह
{C} भूप सिंह
{D} सज्जन सिंह
[B] ✔
04. ऊँट की अस्थियाँ किस सभ्यता से प्राप्त हुई है ?
{A} मालवण
{B} राखीगढ़ी
{C} कालीबंगा
{D} मिठाथल
[C] ✔
05. शुल्वसूत्र सम्बन्धित है-
{A} ज्यामिति से
{B} खगोलशास्त्र से
{C} चिकित्सा शास्त्र से
{D} व्याकरण से
[A] ✔
06. भारत मे विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस गर्वनर जनरल के काल मे लागू किया गया ?
{A} लॉर्ड कर्जन
{B} लॉर्ड कैनिंग
{C} लॉर्ड हैस्टिंग्स
{D} लॉर्ड डलहौजी
[D] ✔
07. कौनसा युग्म सुम्मेलित नही है ?
{A} कांप मिट्टी - उत्तर प्रदेश
{B} काली मिट्टी - महाराष्ट्र
{C} लाल और पीली मिट्टी - तमिलनाडु
{D} लैटेराइट मिट्टी - पंजाब
[D] ✔
08. नर्मदा घाटी परियोजना से लाभान्वित होने वाले राज्य है-
{A} गुजरात
{B} गुजरात, मध्यप्रदेश
{C} गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र
{D} गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र तथा राजस्थान
[D] ✔
09. राज्य के क्षेत्रफल के अनुपात में सबसे कम वन क्षेत्र किस राज्य में है ?
{A} राजस्थान
{B} पंजाब
{C} हरियाणा
{D} गुजरात
[B] ✔
10. पड़त कृषि भूमि होती है-
{A} उसर भूमि
{B} अनुपजाऊ भूमि
{C} फसल बोने पर 1 या 2 वर्ष के लिए छोड़ी भूमि
{D} बंजर भूमि
[C] ✔
11. विश्व का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है-
{A} भारत
{B} क्यूबा
{C} चीन
{D} ब्राजील
[D] ✔
12. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कब प्रारंभ की गई ?
{A} 1 जनवरी 2015
{B} 1 मार्च 2015
{C} 1 जून 2014
{D} 1 जून 2015
[D] ✔
13. 'एलिफेंटा दर्रा' जोड़ता है-
{A} भारत व चीन को
{B} पाकिस्तान व अफगानिस्तान को
{C} श्रीलंका को जाफना प्रायद्वीप से
{D} भारत व पाकिस्तान को
[C] ✔
14. कैबिनेट के एजेंडा कौन तैयार करता है ?
{A} मुख्य सचिव
{B} मुख्यमंत्री का सचिव
{C} मुख्यमंत्री
{D} राज्यपाल का सचिव
[A] ✔
15. गाँधीजी को दांडी मार्च की पैदल यात्रा पूर्ण करने में कितने दिन लगे ?
{A} 21 दिन
{B} 22 दिन
{C} 23 दिन
{D} 24 दिन
[D] ✔
16. पाक जल संधि किन देशों के बीच स्थित है ?
{A} श्रीलंका एवं मालदीव
{B} भारत एवं श्रीलंका
{C} भारत एवं मालदीव
{D} इनमें से कोई नहीं
[B] ✔
17. अंधी घाटी का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
{A} हिमानी
{B} नदी
{C} समुद्री लहरें
{D} भूमिगत जल
[D] ✔
18. निम्नलिखित को सुम्मेलित कीजिए-
पदार्थ वर्ग
【अ】स्लेट (1) आग्नेय शैल
【ब】लिग्नाइट (2) कायांतरित शैल
【स】बॉक्साइट (3) अलौह खनिज
【द】ग्रेनाइट (4) अवसादी शैल
कूट:-
{A} 4, 2, 3, 1
{B} 2, 4, 3, 1
{C} 1, 3, 4, 2
{D} 3, 1, 2, 4
[B] ✔
19. समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति पर किस मुगल शासक का लेख उत्कीर्ण है ?
{A} जहाँगीर
{B} अकबर
{C} शाहजहाँ
{D} दारा शिकोह
[A] ✔
20. चन्द्रगुप्त मौर्य वृद्धावस्था में जैन साधु भद्रबाहु के साथ तपस्या करने किस स्थान पर चला गया ?
{A} साँची
{B} गया
{C} श्रवणबेलगोला
{D} श्रावस्ती
[C] ✔
0 Comments