REET LEVAL -2 QUIZ 02

REET LEVAL -2 QUIZ


02प्रश्न-1. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के 33 जिलों में जल सरंक्षण और उपयोग हेतु कौन सा जन जागरूकता कार्यक्रम आरंभ किया गया था ?
A} जल और वन्य जीव , हमारा जीवन
B} जल जीवन सुरक्षा
C} नीर वसुधैव कुटुंबकम
D} हमारा जल , हमारा जीवन✔


प्रश्न-2. आंध्र प्रदेश और झारखंड के बाद राजस्थान केंद्र की UDAY योजना में शामिल होने वाला तीसरा राज्य बन गया है ! UDAY का पूर्ण रूप क्या है ?
A} उमंग डिस्कॉम अशुरेन्स योजना
B} उन्मुक्त डिस्कॉम अशुरेन्स योजना
C} उन्नति डिस्कॉम अशुरेन्स योजना
D} उज्वल डिस्कॉम अशुरेन्स योजना✔

प्रश्न-3. निम्न में से कौन सा एक ग्रामीण गरीबी के उन्मूलन के लिए एक प्रमुख तंत्र के रूप में अधिकृत है और इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए स्थाई के अवसरों के सर्जन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को ऊपर उठाना है ?
A} एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम ✔
B} राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
C} राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना
D} कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन

प्रश्न-4. ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारी समितियां गठित करने के बारे में सुझाव देने हेतु गठित समिति का नाम है ?
A} दीक्षित समिति✔
B} महरोत्रा समिति
C} भास्कर समिति
D} मिर्धा समिति

प्रश्न-5. राजस्थान का प्रथम सोलर विद्युत गांव का दर्जा किसे मिला है ?
A} नायला
B} जगजीवन पूरा
C} श्री कोलायत लुम्बासर✔
D} खोराबीसल

प्रश्न-6. राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना एवं भूमि आवंटन नीति कब जारी की है ?
A} 2012
B} 2014
C} 2015✔
D} 2010

प्रश्न-7. राजफोस है -
A} जैसलमेर में पवन ऊर्जा का मुख्य केंद्र
B} भारतीय खान ब्यूरो का मुख्यालय
C} रॉक फॉस्फेट से निर्मित उर्वरक✔
D} उपर्युक्त मे से कोई नही

प्रश्न-8. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई वाला जिला निम्न में से कौन सा है ?
A} उदयपुर ✔
B} जोधपुर
C} जयपुर
D} अजमेर

प्रश्न-9.  राजस्थान में सबसे पहले सीमेंट कारखाने की शुरुआत किस जिले से हुई -
A} बूंदी ✔
B} अलवर
C} बीकानेर
D} बाड़मेर

प्रश्न-10. वर्ष 2011 में राजस्थान में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था -
A} 31.12%
B} 24.90%✔
C} 23.39%
D} 22.88%

प्रश्न-11. राजस्थान का पहला कोयला आधारित विद्युत गृह निम्न में से कौन - सा है ?
A} सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन
B} कोटा सुपर तापीय विद्युत परियोजना✔
C} छबड़ा सुपर तापीय विद्युत परियोजना
D} बरसिंगसर थर्मल पावर

प्रश्न-12. निम्न में से कौन सा जिला SEEZ [सोलर एनर्जी एंटरप्राइजेज जॉन] से संबंधित नहीं है ?
A} जोधपुर
B} जैसलमेर
C} कोटा✔
D} बाड़मेर

प्रश्न-13. राजस्थान में किस वर्ष में एकीकृत जल ग्रहण विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ ?
A} 1989 ✔
B} 1999
C} 1974
D} 1977

प्रश्न-14. राजस्थान मे कर राजस्व आय का सबसे बड़ा स्त्रोत है -
A} कस्टम शुल्क
B} उत्पाद शुल्क
C} वैट  ✔
D} इनमे से कोई नहीं

प्रश्न-15. राजस्थान मे किस जनगणना वर्ष मे सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर अंकित की गई थी -
A} 2001
B} 2011
C} 1981✔
D} 1991

16. राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण का पुर्नगठन किसने किया ?
A} जाॅन मार्शल✔
B} ए सी एल कार्लाइल
C} जीवन खरकवाल
D} अलेक्जेंडर कनिंघम

17. जिन अभिलेखों में मात्र किसी  शासक की उपलब्धियों की यशोगाथा का वर्णन होता है? वह है -
A} प्रशस्ति ✔
B} ख्यात
C} साहित्य
D} बात

18. भारत का प्रथम संस्कृत अभिलेख कौनसा है ?
A} रुद्रादमन का जूनागढ़ शिलालेख ✔
B} कणसवा का अभिलेख
C} चाटसू अभिलेख
D} बड़वा का शिलालेख

19. मेवाड़ के महाराजाओं की वशांवली को विशुद्ध रूप से जानने का  साधन प्रमुख अभिलेख है ?
A} कुंभलगढ प्रशस्ति ✔
B} जगन्नाथ प्रशस्ति
C} राजसिहं प्रशस्ति
D} कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति

20. किस अभिलेख में सांभर तथा अजमेर के चौहानो को वत्सगोत्रिय ब्राह्मण बताया गया है ?
A} बिजौलिया शिलालेख ✔
B} रणकपुर प्रशस्ति
C} कीर्ति स्तम्भ  प्रशस्ति
D} कुंभलगढ प्रशस्ति

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website