REET LEVAL 2 QUIZ 03

REET LEVAL 2 QUIZ 03


01. निम्नांकित में से कौन से युग्म में सुमेलित है ?
1】 इडुक्की - ताप-विद्युत केंद्र
2】साबरीगिरी - जल विद्युत परियोजना
3】घाटप्रभ - सिंचाई परियोजना
4】रामगंगा - बहुउद्देशीय परियोजना
कूट:-
{A} 2, 3 और 4
{B} 1, 2, 3 और 4
{C} 3 और 4
{D} 1 और 2
[A] ✔


02. निम्न कथनों को सुमेलित कीजिए-
1】पृथ्वी दिवस (अ) 22 अप्रैल
2】विश्व पर्यावरण दिवस (ब)16 सितंबर
3】ओजोन परत संरक्षण दिवस (स) 21 मार्च
4】विश्व वन दिवस (द) 5 जून
कूट:-
{A} द, ब, अ, स
{B} अ, द, ब, स
{C} अ, ब, स, द
{D} स, द, ब, अ
[B] ✔

03. "भारतीय कृषि मानसून का जुआ है।" यह कथन किसका है ?
{A} मिर्धा समिति का
{B} गोरवाला समिति का
{C} भारतीय योजना आयोग का
{D} रॉयल कमीशन ऑन एग्रीकल्चर का
[C] ✔

04. जल में सोडियम कार्बोनेट की मात्रा अधिक होने से मिट्टी किस प्रकार की हो जाती है ?
{A} लवणीय
{B} क्षारीय
{C} उर्वर
{D} उपर्युक्त सभी
[B] ✔

05.प्रदेश में शिशु मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर कम करने हेतु 2 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ किया गया कार्यक्रम कौन सा है ?
{A}  बेटी बचाओ कार्यक्रम
{B} राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
{C} ई-औषधि प्रणाली कार्यक्रम
{D}  धनवंतरी एंबुलेंस कार्यक्रम
[B] ✔

06. ऊंचे भाग में पाई जाने वाली मिट्टी जहां बाढ़ का पानी पहुंच जाता है, उसे कहते हैं-
{A} बांगड़
{B} रेह
{C} भाबर
{D} भूड़
[A] ✔

07. राजस्थान का पहला विजय स्तम्भ कहाँ स्थित है ?
{A} चितौड़गढ़ दुर्ग में
{B} सरगासूली, जयपुर में
{C} बयाना दुर्ग में
{D} चौमूं दुर्ग में
[C] ✔

08. बूंदी स्थित रानी जी की बावड़ी, जो बावड़ियों की सिरमौर है, का निर्माण किसने करवाया था ?
{A} रानी नातावन जी
{B} राव राजा उमेद सिंह
{C} धाबाई देवा
{D} राजा विष्णु सिंह
[A] ✔

09. किस प्रजामंडल की स्थापना 24 अप्रैल 1938 को बलवंत सिंह मेहता की अध्यक्षता में हुई ?
{A} मारवाड़ प्रजामंडल
{B} मेवाड़ प्रजामंडल
{C} सिरोही प्रजामंडल
{D} जयपुर प्रजामंडल
[B] ✔

10. 'दुधवा खारा आंदोलन' किस रियासत संबंधित है ?
{A} अलवर
{B} जैसलमेर
{C} बीकानेर
{D} भरतपुर
[C] ✔

11. 'मेहर' है-
{A} दहेज
{B} स्वैच्छिक भेंट
{C} कन्या मूल्य
{D} स्त्री धन
[D] ✔

12. मौर्यकाल के आहत (पंचमार्क) सिक्के किस नाम से जाने जाते थे ?
{A} शतमान
{B} निष्क
{C} कर्षण
{D} पिण्ड
[C] ✔

13. 'मंदसौर अभिलेख' (प्रशस्ति) के रचनाकार है-
{A} हरिषेण
{B} वत्सभट्टि
{C} नागार्जुन
{D} यशोधर्मन
[B] ✔

14. सोमनाथ के जिस मन्दिर का महमूद गजनवी ने विनाश किया था, वह किस देवता का मन्दिर था ?
{A} विष्णु
{B} शिव
{C} सूर्य
{D} कृष्ण
[B] ✔

15. मुगलो की मनसबदारी व्यवस्था में 'दु:अस्पा' व 'सिंह अस्पा' व्यवस्था किस मुगल बादशाह ने लागू की ?
{A} अकबर
{B} जहाँगीर
{C} शाहजहाँ
{D} औरंगजेब
[B] ✔

16. 'अकबरनामा' की रचना किसने की ?
{A} फैजी
{B} बदायूनी
{C} अबुल फजल
{D} निजामुद्दीन
[C] ✔

17. 'थियोसोफिकल सोसायटी' की स्थापना कब हुई ?
{A} 1860
{B} 1865
{C} 1875
{D} 1880
[C] ✔

18. काँग्रेस के स्थापना अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया ?
{A} 172
{B} 72
{C} 96
{D} 81
[B] ✔

19. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर(%) वाला जिला कौनसा है ?
{A} जयपुर
{B} जोधपुर
{C} उदयपुर
{D} बाड़मेर
[D] ✔

20. निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के सर्वाधिक 5 साक्षरता(%) वाले जिलों में शामिल नही है ?
{A} कोटा
{B} भरतपुर
{C} झुंझुनू
{D} अलवर
[B] ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website