REET LEVAL 2 QUIZ 09
01. बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
{A} कांठल
{B} भाकर
{C} गिरवा
{D} मेवल
[D] ✔
02. राजस्थान में सड़कों का घनत्व सर्वाधिक किस जिले में है ?
{A} जयपुर
{B} राजसमंद
{C} जोधपुर
{D} अजमेर
[B] ✔
03. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 100 से कम जनसंख्या घनत्व वाले जिलों की संख्या कितनी है ?
{A} 1
{B} 2
{C} 3
{D} 4
[C] ✔
04. गुरु गोविंद गिरी ने सम्प सभा की स्थापना किस वर्ष की ?
{A} 1878
{B} 1881
{C} 1883
{D} 1891
[C] ✔
05. निम्नलिखित में से कौन सी रचना कन्हैयालाल सेठिया की नहीं है ?
{A} पातल और पीथल
{B} धरती धोरां री
{C} लीलटांस
{D} माँ रो बादलौ
[D] ✔
06. राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक क्षेत्रफल एवं जनसंख्या वाले जिले क्रमशः जैसलमेर वह जयपुर है तो न्यूनतम क्षेत्रफल एवं जनसंख्या वाले जिले क्रमशः है-
{A} धौलपुर एवं चूरु
{B} धौलपुर एवं पाली
{C} टोंक एवं श्रीगंगानगर
{D} धौलपुर एवं जैसलमेर
[D] ✔
07. राजस्थान के किस जिले की अंतर्राज्यीय सीमा सर्वाधिक है ?
{A} जैसलमेर
{B} बाड़मेर
{C} झालावाड़
{D} चित्तौड़गढ़
[C] ✔
08. सोने के सिक्कों को गुप्त काल में क्या कहा जाता ?
{A} कौड़िया
{B} शतमान
{C} दीनार
{D} कृष्णल
[C] ✔
09. हर्षचरित व कादंबरी के लेखक कौन है ?
{A} कौटिल्य
{B} बाणभट्ट
{C} हर्षवर्धन
{D} हेनसांग
[B] ✔
10. किस सूफी संत को उदार एवं सहिष्णु दृष्टिकोण के कारण 'महबूब-ए-इलाही' (ईश्वर के प्रेमी) कहा जाता था ?
{A} बहाउद्दीन जकारिया
{B} शेख कुतुबुद्दीन बाबा फरीद
{C} निजामुद्दीन औलिया
{D} ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती
[C] ✔
11. तुजुक-ए-जहांगीरी जो कि जहांगीर की आत्मकथा है उसकी रचना जहांगीर ने स्वयं की थी। तो एक अन्य ग्रंथ इकबालनामा-ए-जहांगीरी की रचना जहांगीर के काल में किसने की थी ?
{A} मोतमिद खान
{B} मोहम्मद अमीन काजबिनी
{C} अब्दुल हमीद लाहौरी
{D} इनायत खां
[A] ✔
12. गांधी जी ने दांडी मार्च पूर्ण कर दांडी नामक स्थान पर समुद्र तट से नमक उठाकर नमक कानून का उल्लंघन किस तिथि को किया ?
{A} 1 अप्रैल 1930
{B} 12 अप्रैल 1930
{C} 6 अप्रैल 1930
{D} 6 अप्रैल 1931
[C] ✔
13. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सर्वथा गलत है ?
{A} भारतीय राष्ट्रपति कार्यपालिका का नाम मात्र का प्रधान होता है।
{B} संविधान के अनुसार समस्त कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री के हाथों में निहित होती है।
{C} मंत्री परिषद का मुखिया प्रधानमंत्री होता है।
{D} संसदात्मक शासन व्यवस्था में राष्ट्रपति का स्थान इंग्लैंड के सम्राट के समान होता है।
[B] ✔
14. राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
{A} मुख्यमंत्री
{B} राज्यपाल
{C} केंद्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले
{D} राज्य सरकार के उपभोक्ता मामलों का प्रभारी मंत्री
[D] ✔
15. भारत का मुख्य कपास उत्पादक क्षेत्र महाराष्ट्र और गुजरात में स्थित है क्योंकि-
{A} सस्ता श्रम उपलब्ध है
{B} काली मिट्टी पाई जाती है
{C} आकाश साफ रहता है
{D} सूर्य तेज चमकता है
[B] ✔
16. पोचम्पाद सिंचाई परियोजना स्थित है-
{A} कोसी नदी पर
{B} महानदी पर
{C} कृष्णा नदी पर
{D} गोदावरी नदी पर
[D] ✔
17. स्वतंत्रता के पश्चात देश में राष्ट्रीय वन नीति की घोषणा सर्वप्रथम कब की गई ?
{A} 1948
{B} 1951
{C} 1952
{D} 1956
[C] ✔
18. 'टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी'(TISCO) की स्थापना कब हुई थी ?
{A} 1907
{B} 1919
{C} 1923
{D} 1928
[A] ✔
19. सामाजिक विज्ञान के शिक्षक की वेशभूषा होनी चाहिए-
{A} कोट-पेंट-टाई
{B} धोती, कुर्ता
{C} कुर्ता, पायजामा
{D} स्थानीय समाज के अनुसार
[D] ✔
20. सर्वाधिक प्रभावशाली शिक्षण सामग्री है-
{A} प्रक्षेपित
{B} अप्रक्षेपित
{C} क्रिया आधारित प्रत्यक्ष अनुभव
{D} उपरोक्त में से कोई नहीं
[C] ✔
0 Comments