REET LEVAL 2 SPECIAL QUESTION 06

REET LEVAL 2 SPECIAL QUESTION 06


01. 1934 में महात्मा गांधी ने राजस्थान का दौरा किया था, सर्वप्रथम वे किस स्थान पर आये थे ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर✔
(C) जोधपुर
(D) कोटा


02. जयपुर की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 18 नवम्बर, 1727 ✔
(B) 23 दिसम्बर, 1737
(C) 1 नवम्बर, 1754
(D) 12 जुलाई, 1627

03. पुरंदर की संधि शिवाजी व औरंगजेब के मध्य मिर्जा राजा जयसिंह के प्रयासों से कब हुई ?
(A) जून, 1665✔
(B) अगस्त, 1661
(C) जून, 1656
(D) दिसम्बर, 1650

04. मत्स्य संघ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 18 मार्च, 1948✔
(B) 10 अप्रैल, 1949
(C) 26 अगस्त, 1945
(D) 30 फरवरी, 1947

05. वर्तमान राजस्थान कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1 नवम्बर, 1956✔
(B) 14 सितम्बर, 1954
(C) 12 मई, 1952
(D) 26 जनवरी, 1950

06. मेवाड़ व अंग्रेजों के बीच संधि कब हुई थी ?
(A) 1809 ई. में
(B) 1818 ई. में✔
(C) 1790 ई. में
(D) 1810 ई. में

07. "ढूढाड़" राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1144 ई. में
(B) 1112 ई. में
(C) 1137 ई. में✔
(D) 1123 ई. में

08. महाराणा कुम्भा का राज्यारोहण कब हुआ था ?
(A) 1420 ई. में
(B) 1437 ई. में
(C) 1433 ई. में✔
(D) 1425 ई. में

09. किस तिथि को हुरड़ा सम्मेलन हुआ था ?
(A) 30 जनवरी, 1745
(B) 16 जुलाई, 1734 ✔
(C) 12 सितम्बर, 1740
(D) 14 अगस्त, 1745

10. जोधपुर राज्य की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1445 ई. में
(B) 1459 ई. में✔
(C) 1454 ई. में
(D) 1440 ई. में

11. भारमल ने अपनी पुत्री हरकूबाई का विवाह अकबर के साथ कब किया ?
(A) 1565 ई. में
(B) 1562 ई. में✔
(C) 1567 ई. में
(D) 1560 ई. में

12. 1309 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने जालौर के किस शासक को पराजित किया था ?
(A) हम्मीर देव
(B) कान्हड़ देव✔
(C) रतन सिंह
(D) शीतल देव

13. 1948 में मत्स्य संघ की राजधानी कहाँ पर थी ?
(A) भरतपुर
(B) अलवर✔
(C) धौलपुर
(D) जयपुर

14. सन् 1938 में जोधपुर में मारवाड़ लोक परिषद् का गठन किसने किया था ?
(A) जमनालाल बजाज
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) जयनारायण व्यास✔
(D) विजयसिंह पथिक

15. भारमल आमेर राज्य का शासक कब बना ?
(A) 1547 ई. में✔
(B) 1557 ई. में
(C) 1543 ई. में
(D) 1516 ई. में

16. निम्नलिखित में से किस साहित्यिक कृति में 1303 के चित्तौड़ के युद्ध का वर्णन है ?
(A) तारीख-ए-अलाई (अमीर खुसरो )✔
(B) तारीख-उल-हिन्द (अलबरुनी )
(C) तजकिरात उल वाकियात(जोहर आफताबची )
(D) इकबालनामा ( मोतमिद खां )

17. निम्नलिखित में से दुग्ध उत्पादकों हेतु कौनसी बीमा योजना है ?
(A) राजश्री
(B) जनश्री✔
(C) दुग्धश्री
(D) उपरोक्त सभी

18. निम्नलिखित में से मेहंदी के लिए प्रसिद्ध स्थान हैं ?
(A) गिलूण्ड, राजसमन्द
(B) सोजत, पाली
(C) केवल A
(D) A तथा B दोनों✔

19. गुर्जर जाति का उल्लेख सर्वप्रथम किस शिलालेख/अभिलेख में हुआ है ?
(A) बसंतगढ़ शिलालेख में
(B) एहोल अभिलेख में✔
(C) बिजोलिया शिलालेख में
(D) उपरोक्त सभी में

20. राज्य महिला आयोग का गठन 15 मई , 1999 को जयपुर में किया गया। इसकी प्रथम अध्यक्ष कौन थी ?
(A) पवन सुराणा
(B) कांता खतुरिया✔
(C) तारा भंडारी
(D) उपरोक्त सभी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website