REET LEVAL 2 SPECIAL QUESTION 07
01. "दूसरा वृन्दावन" व "भारत का पेरिस" किसे कहते है ?
A} नाथद्वारा
B} उदयपुर
C} जयपुर✔
D} माउण्ट आबू
02. लोदी मीनार कहाँ स्थित है ?
A} तारागढ़
B} बयाना✔
C} डीग
D} नाहरगढ़
03. रानी भटियानी का मेला कहाँ आयोजित होता है ?
A} जसोल, बाड़मेर✔
B} तिलवाड़ा, बाड़मेर
C} धोरीमन्ना, बाड़मेर
D} सिवाना, बाड़मेर
04. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
A} उत्तरीे - पूर्वी सीमा का प्रहरी - सोनारगढ़✔
B} सुवर्णगिरि - जालौर दुर्ग
C} राजस्थान का जिब्राल्टर - अजयमेरु दुर्ग
D} दुर्गों का सिरमौर - चितौड़ दुर्ग
05. डूँगरपुर में बेणेश्वर का शिवालय किसने बनवाया ?
A} महारावल पृथ्वीसिंह
B} महारावल डूँगरसिंह
C} महारावल आसकरण✔
D} महारावल वैरीशाल
06. राजस्थान का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा पार्क कहाँ स्थापित किया गया है ?
A} बीकानेर
B} बाड़मेर
C} जैसलमेर✔
D} जोधपुर
07. ऊंट की खाल पर चित्रांकन किस चित्र शैली की विलक्षणता है -
A} मारवाड़ शैली
B} मेवाड़ शैली
C} किशनगढ़ शैली
D} बीकानेर शैली✔
08. पशु - पक्षियों को किस चित्रकला में विशेष स्थान मिला -
A} बूंदी शैली✔
B} नाथद्वारा शैली
C} किशनगढ़ शैली
D} अलवर शैली
09. राजस्थान का मिनी खजुराहो किस जिले में स्थित है ?
A} बाड़मेर
B} बारां✔
C} सिरोही
D} बूंदी
10. राजस्थान में पहले राज्यपाल की नियुक्ति किस वर्ष में की गई ?
A} 1949
B} 1950
C} 1955
D} 1956✔
11. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा का आरम्भ व अंत कहाँ पर है ?
A} कोणा गांव(श्रीगंगानगर),शाहगढ़(बाड़मेर)
B} हिन्दूमल कोट(श्रीगंगानगर),गडरारोड़(बाड़मेर)
C} हिन्दूमल कोट(श्रीगंगानगर),बायतु(बाड़मेर)
D} हिन्दूमल कोट(श्रीगंगानगर),शाहगढ़(बाड़मेर)✔
12. 1942ई. में भंवरलाल निगम की अध्यक्षता में किस रियासत के प्रजामंडल की स्थापना हुई ?
A} कोटा
B} कुशलगढ़✔
C} करौली
D} किशनगढ़
?विशेष:-हालांकि कुशलगढ़ बाँसवाडा का ही एक भाग था,किन्तु अंग्रेजों ने इसे एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान लिया था।
1942ई. में भंवलाल निगम की अध्यक्षता में यहाँ प्रजामंडल की स्थापना हुई।
1948 ई.में यहाँ लोकप्रिय मित्रमंडल का गठन हुआ।
13. अप्रैल,1923 में कहाँ, आयोजित किसान समेल्लन पर पुलिस द्वारा गोलीबारी की गई, जिसमें नानक भील की मृत्यु हो गई ?
A} बीकानेर
B} दुधवाखारा
C} डाबी✔
D} नीमूचणा
?विशेष-:डाबी कांड बरड(बूंदी)किसान आंदोलन से संबंधित था।
2अप्रैल,1923 को डाबी में किसानों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ।पुलिस की गोलीबारी में नानक जी भील शहीद हो गए।
14. कुंवर प्रतापसिंह को अंग्रेज सरकार ने किस षड़यंत्र के संदर्भ में गिरफ्तार किया था ?
A} दिल्ली षड़यंत्र
B} बनारस षड़यंत्र अभियोग✔
C} मेरठ षड़यंत्र
D} अलीपुर षड़यंत्र
?विशेष:-कुंवर प्रतापसिंह 21 फरवरी,1915की सशस्त्र क्रांति के लिए शस्त्र जुटाने बनारस गए थे,जहाँ बनारस षड्यंत्र अभियोग के तहत् गिरफ्तार कर लिया गया।
15. चीरवा शिलालेख की रचना किसने की ?
A} शुभकीर्ति ने
B} रत्नप्रभसूरि ने✔
C} समकीर्ति ने
D} अत्रि ने
16. राजस्थान में 'तेरापंथ' सम्प्रदाय की स्थापना किसने की ?
A} जिनसेन जी
B} श्रमणनाथ जी
C} भिक्षु स्वामी✔
D} आचार्य तुलसी
17. किस माता के मंदिर में बकरे के कानों की बलि दी जाती है ?
A} सतीमाता
B} आई माता
C} कैलादेवी
D} जीणमाता✔
?विशेष:-जीणमाता का मंदिर रेवासा गाँव(सीकर)में स्थित है,इस मन्दिर में बकरे के कानों की बलि दी जाती है,जीणमाता अजमेर के चौहानों की कुलदेवी है।
18. 77 डिग्री पूर्वी देशान्तर रेखा पर स्थित जिला मुख्यालय कौनसा है ?
A} करौली✔
B} धौलपुर
C} भरतपुर
D} जयपुर
?विशेष:-71 डिग्री पर-जैसलमेर
73 डिग्री पर-जोधपुर, सिरोही
74 डिग्री पर-गंगानगर,नागौर,राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर
75 डिग्री पर-चुरू,सीकर,प्रतापगढ़
77 डिग्री पर-करौली तथा 78 डिग्री पूर्वी देशान्तर रेखाओं पर स्थित जिला मुख्यालय-धौलपुर
19. राजस्थान में सबसे पहले किस राजा ने नाडी का निर्माण करवाया था ?
A} राजा जयसिंह
B} राव जोधाजी✔
C} राजा जवाहर सिंह
D} राव मोकल
?विशेष:-यह एक प्रकार का पोखर होता है,जिसमें वर्षा का जल एकत्रित होता है।1520ई. में राव जोधाजी ने सर्वप्रथम एक नाड़ी का निर्माण करवाया था।यह पश्चिमी राजस्थान के प्रत्येक गाँव में पाई जाती है।
20. राज्य में पान की खेती(करौली जिले) किस जाति के द्वारा की जाती है ?
A} कमौली जाति
B} तमोली जाति✔
C} लंगा जाति
D} करड़ जाति
?विशेष:-राज्य में पान की खेती करौली जिले में की जाती है।करौली जिले का मासलपुर पान की खेती के लिये प्रसिद्ध है।पान की खेती तमोली जाति के द्वारा की जाती है।मासलपुर का पान पाकिस्तान में बहुत प्रसिद्ध है।
0 Comments