REET LEVAL 2 SPECIAL QUESTION 08

REET LEVAL 2 SPECIAL QUESTION 08


01. निम्न मे से रायसिंह की प्रशस्ति(1593 ई.) का रचयिता कौन है ?
(A) राव बीका
(B) जैन मुनि क्षेमरत्न
(C) रायसिंह
(D) जैन मुनि जैइता ✔


02. राजस्थान के किस अभिलेख से चार प्रमुख वर्णो के विभाजन की जानकारी प्राप्त होती है ?
(A) चितौड़ लेख - 971 ई.
(B) प्रतापगढ शिलालेख - 946 ई.
(C) ओंसिया लेख - 956 ई.✔
(D) इनमें से कोई नहीं

03. राजस्थान राज्य के गठन के बाद 1 नवम्बर 1956 को राज्य मे कितने जिले थे ?
(A) 28
(B) 26✔
(C) 24
(D) 21

04. कितनी देशी रियासतो के एकीकरण से राजस्थान राज्य का निर्माण हुआ ?
(A) 54
(B) 32
(C)18
(D)19✔

05. नलियासर से आहत मुद्रायें , इण्डो-ग्रीक सिक्के एंव गुप्तकालिन चांदी के सिक्के के साथ -साथ 105 तांबे की मुद्रायें भी मिली हैं यह कहा स्थित हैं ?
(A) मांऊट आबु (सिरोही)
(B) पु्ष्कर (अजमेर )
(C) डीडवाना (नागौर)
(D) सांभर (जयपुर )✔

06. राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड का मुख्यालय कहां पर हैं, तथा इसकी स्थापना कब हुई थी ?
(A) अलवर 1984 ई. में
(B) जयपुर 1984 ई. में✔
(C) कोटा 1984 ई. में
(D) जोधपुर 1984 ई. में

07. राजस्थान का सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा हैं ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग 8✔
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग 12
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग 14
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग 15

08. राजस्थान के राज्य पशु "चिंकारा" को राज्य पशु घोषित कब किया गया था ?
(A) 1980 में
(B) 1981 में✔
(C) 1985 में
(D) 1971 में

09. राजस्थान की पाकिस्तान के साथ लगने वाली अन्तरर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी हैं ?
(A) 1050 कि.मी.
(B) 1040 कि.मी.
(C) 1070 कि.मी. ✔
(D) 1090 कि.मी.

10. राजस्थान राज्य मे राष्ट्रीय कृषि आयोग ने कितने जिलो को मरूस्थलीय माना है ?
(A) 23
(B) 22
(C)11✔
(D) 54

11. राजस्थान राज्य के गठन के बाद सर्वाधिक भीषण अकाल कब पडा था ?
(A) 1987-90
(B) 1987-88✔
(C) 1987-99
(D) 1976-80

12. राजस्थान राज्य का घीया पत्थर के उत्पादन मे देश मे कौनसा स्थान है ?
(A) 7
(B) 2
(C) 4
(D) 1✔

13. कुशलगढ ठिकाना राजस्थान मे कब शामिल किया गया था ?
(A) 30 मार्च 1948
(B) 18 मार्च 1948
(C) 18 अप्रेल 1948
(D) 25 मार्च 1948✔

14. लावा ठिकाने को जयपुर रियासत मे कब शामिल किया गया ?
(A) जुलाई 1948✔
(B) जून 1947
(C) सितम्बर 1948
(D) अगस्त 1947

15. राजस्थान संघ का 25 मार्च 1948 को उद्‌घाटन कहाँ किया गया ?
(A) डूंगरपुर
(B) कोटा✔
(C) बूँदी
(D) बॉसवाड़ा

16. राजस्थान राज्य के झालावाड जिले का सिरोंज क्षेत्र मध्यप्रदेश मे कब मिला दिया गया ?
(A) 15 मई 1949
(B) 1 नवम्बर 1956✔
(C) जनवरी 1950
(D) 30 मार्च 1949

17. 1938 मे जोधपुर प्रजामण्डल का नाम परिवर्तित कर कौनसा राजनैतिक संगठन गठित किया गया ?
(A) मारवाड लोक परिषद्‌✔
(B) मारवाड़ हितकारिणी सभा
(C) मारवाड सेवा संघ
(D) इनमें से कोई नहीं

18. निम्न मे से जोधपुर प्रजामण्डल की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1932 ई मे
(B)1931 ई. मे
(C) 1934 ई. मे ✔
(D) 1933 ई. मे

19. 2011 की जनगणना में किस जिले का लिंगानुपात सबसे कम हैं ?
(A) झालावाड़
(B) धौलपुर✔
(C) नागौर
(D) सीकर

20. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर रही हैं ?
(A) भीलवाड़ा
(B) गंगानगर✔
(C) नागौर
(D) बांरा

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website