REET-LEVLE 1 SPECIAL QUIZ 05

Q.1- राजस्थान में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का चयन कौन करता है??

Q.2- अजमेर मेरवाड़ा के प्रथम व एकमात्र मुख्यमंत्री थे??

Q.3- राजस्थान में सर्वोदय आंदोलन के प्रणेता थे??

Q.4- राठ क्षेत्र किस जिले में है??

Q.5- महान शुष्क मरुस्थल राजस्थान के किन किन जिलों में मुख्यता विस्तृत है??

Q.6- निम्न में से देशहरो के नाम से जाने जाना वाला क्षेत्र है??

Q.7- दक्षिणी पूर्वी पठार (हाड़ौती का पठार) का अधिकांश भाग किन नदियों द्वारा सिंचित है??

Q.8- वह झील जिसके एक और प्रसिद्ध टॉड रॉक है??

Q.9- बनास नदी किस जिले से नहीं गुजरती है??

Q.10- राजस्थान का कौन सा भाग अरब सागर से उठे मानसून से सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है??

Q.11- राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है??

Q.12- नवगठित 33वें जिले प्रतापगढ़ का गठन किन-किन जिलों को तोड़कर किया गया है??

Q.13- राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का शुभारंभ निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना के तहत किया गया??

Q.14- राज्य की प्रथम यूनिवर्सिटी जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के एजुकेशन सेटेलाइट-एड्युसेट से जोड़ा गया है??

Q.15- जंगल की ज्वाला नाम से प्रसिद्ध वृक्ष है??

Q.16- उन्नत नस्ल की सर्वाधिक मुर्गियां किस जिले में है??

Q.17- “राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन” लागू किया गया??

Q.18- राजस्थान में पूर्वी आद्र प्रदेश की प्रमुख उपज है??

Q.19- कोटा जिले की हरीशचंद्र सागर बांध परियोजना किस नदी पर निर्मित है??

Q.20- इंदिरा गांधी लिफ्ट परियोजना का संबंध किस नदी/नहर से है??

Q.21- राजस्थान में रेशम कीट पालन (सेरीकल्चर) उद्योग निम्न में से किस जिले में स्थित है??

Q.22- बकरी के बालों से जट पट्टियों की बुनाई का मुख्य केंद्र कहां स्थित है??

Q.23- हाल ही में बुबानी (अजमेर) से गमगुढा (राजसमंद) व नाथद्वारा तक किस खनिज की विशाल पट्टी का पता चला है??

Q.24- रेल मार्ग की लंबाई की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है??

Q.25- देश के सीमावर्ती इलाकों में सामरिक महत्व की सीमावर्ती सड़के बनाने की सीमा सड़क संगठन की परियोजना है??

Q.26- राजस्थान का प्रथम हेरिटेज होटल है??

Q.27- राजस्थान सरकार ने पर्यटन को किस वर्ष उद्योग घोषित किया??

Q.28- कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है??

Q.29- मनरेगा में महिलाओं को कम से कम कितने प्रतिशत रोजगार दिया जाना आवश्यक है??

Q.30- 12 वी योजना की समय अवधि है??



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website