REET-LEVLE 1 SPECIAL QUIZ 06

01. राजस्थान में ‘बृहद सीमान्त भ्रंश’ फैला है,के सहारे–

02. निम्नलिखित में से कोनसा समूह राजस्थान के पर्वत शिखरों का उनकी ऊंचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम है ?

03. कोपेन द्वारा प्रस्तुत जलवायु प्रदेशो में से राजस्थान में कोनसा सुमेलित नही है ?

04. निम्न में से कोण से जिलो का युग्म राजस्थान में ‘कत्था'(अकेसिया-कटेचु) का मुख्य उत्पादक है ?

05. स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है ?

06. राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसँख्या दशकीय व्रद्धि दर अंकित की गयी थी ?

07. मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है ?

08. लूनी नदी की निम्न सहायक नदियों में से अरावली पर्वतमाला से नही निकलने वाली नदी है —

09. निम्न में से कौनसी नस्ल राजस्थान में ऊँट से सम्बंधित है ?

10. मुख्यमंत्री पशुधन नि:शुल्क दवा योजना कब शुरू की गई?

11. एक निश्चित कोड भाषा में CLUB को FKTE से कोडित किया जाता है तथा THEN को WGDQ से कोडित किया जाता है तो ऐसी प्रकार ARID का कोड क्या होगा ?

12. एक निश्चित कोड में ‘a fast train’ को 158 लिखा जाता है तथा ‘train to mumbai’ को 931 लिखा जाता है तो train का कोड क्या होगा ?

13. यदि संख्या 254673 के प्रत्येक सम अंक में तीन जोड़ दिया जाये तथा प्रत्येक विषम अंक में से तीन घटा दिए जाये तथा इस प्रकार बनी संख्या के अंकों को अवरोही क्रम में से कोनसा अंक दांये से तीसरा होगा ?

14. शब्द TEACH में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म है (आगे और पीछे ,दोनों दिशाओ में ) जिनके बिच में उतने ही अक्षर है जितने की उनके बिच वर्णमाला में होते है ?

निर्देश:-(15-17) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये ? K, J का पिता है । J, L की बहन है । L, D की माता है । K का विवाह T से हुआ है । T के दो पुत्रियां है । T, U की माता है ।T,M की बहन है ।। 15. T का D से क्या सम्बन्ध है?

16. M का L से क्या सम्बंध है ?

17. यदि R का विवाह U से हुआ है तो R का T से क्या सम्बन्ध है ?

18. 3,6,18,72,360,?

19. 688,472,347,283,256,?

20. P, Q के उत्तर में है तथा S, P के पूर्व में है,जोकि W के दक्षिण में है । T, P के पश्चिम में है तो W के दक्षिण तथा Q के उत्तर में कोन है ?

21. यदि किसी आयत की लम्बाई और चौड़ाई में 20% की वृद्धि हुई है, तो एक आयत के क्षेत्र में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?

22. A तथा B मिलकर एक कार्य को 18 दिन में समाप्त कर सकते है| जबकि B तथा C मिलकर इसे 24 दिन में और C तथा A मिलकर इसे 36 दिन में समाप्त कर सकते है,A,B,C तीनों मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में समाप्त करेंगे?

23. एक नल एक टंकी को 16 घंटो में भरता है,परन्तु टंकी की तली में छेद होने के कारण टंकी 24 घंटो में भरी जाती है.यदि टंकी पूरी भरी हो,तो छेद के कारण कितनी देर में खाली हो जायेगी?

24. 475+950 का 64%=900+?

25. एक परीक्षा में किसी परीक्षा परीक्षार्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिय 5 अंक मिलता है तथा प्रत्येक गलत उत्तरके 2 अंक कट जाते है यदि वह 140 प्रश्नों का उत्तर दे तथा 350 अंक प्राप्त करे,तो उसने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया?

प्रश्न 26. सुनील को 240 अंक मिले और वह 24 अंक से फेल हो गया । अगर पास होने के लिए न्यूनतम अंक 33 % आने चाहिए तो कुल कितने अंक होंगे ?

27. 2 आदमी और 3 बच्चे एक कार्य को 16 दिन में पूरा कर लेते हैं । 5 आदमी और 6 बच्चे उसी कार्य को 7 दिन में कर लेते हैं। तो 4 आदमी और 8 बच्चे उसी कार्य को पूरा करने में कितने दिन में पूरा कर लेंगे ?

28. कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज की 4% वार्षिक दर से 2 वर्ष में 1,352 रुपए हो जाती है। वह धनराशि है-

29. 5 अर्धव्यास वाले वृत्त का क्षेत्रफल उसकी परिधि के कितने प्रतिशत होगी ?

30. 12m लम्बे, 9m चौड़े, 8m ऊँचे कमरे में रखी जाने वाली सबसे बड़ी छड़ की लम्बाई है –

31. निम्नलिखित में कौन सा लक्ष्मी का पर्यायवाची नहीं है?

32. निम्नलिखित में कौन सरस्वती का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

33. अवनव का विलोम शब्द है ?

34. अनुग्रह का विलोम शब्द है ?

35. नारायण का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?

36. नायक का सन्धि-विच्छेद क्या है ?

37. नमस्कार में निम्न में कौन-सी सन्धि है ?

38. जो स्त्री सूर्य भी नहीं देख पाती’ उसे कहेगे ?

39. सरकार के प्रयास से जारी होने वाली सूचना ‘ कहलाती है ?

40. निम्न में से अल्पप्राण वर्ण कौन है ?



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website