REET PSYCHOLOGY QUIZ 14

REET PSYCHOLOGY QUIZ 14


1-किशोरावस्था में बालक का व्यक्तित्व हो जाता है
A बहिर्मुखी
B अंतर्मुखी✅
C उभयमुखी
D शर्मीला


2-  प्रेरणा छात्र में रुचि उत्पन्न करने की कला  है। उपरोक्त कथन है--
A गुडविन
B थॉमसन✅
C फ्रैंडसन
D क्रो एंड क्रो

3-  चिंतन में-------अत्यधिक सहायक होती है-
A पूर्वदृष्टि
B पश्चात दृष्टि
C अंतर्दृष्टि
D उपरोक्त सभी✅

4-  विज्ञान और गणित में चिन्तन को---- के सहारे ही विकसित किया जाता है-
A सूत्रों✅
B संकेतों
C प्रत्ययों
D प्रतिमाओं

5- आगमनात्मक विधि खोज और अनुसंधान की विधि है-
A कुप्पूस्वामी
B मन
C भाटिया✅
D डीवी

6- ------में कल्पना की मात्रा अधिक होती है
A शैशवावस्था✅
B बाल्यवस्था
C किशोरावस्था
D प्रौढ़ावस्था

7-मनोवैज्ञानिकों के अनुसार----- वर्ष की आयु में बौद्धिक न्यूनता का आरंभ होता  है
A 50
B 60✅
C 70
D 80

8- व्यक्तियों में -----के कारण आनुवांशिक रूप में भिन्नता होती है
A माता-पिता
B परिवार
C जीन्स✅
D जन्म

9-  शिक्षा के क्षेत्र में क्रियात्मक अनुसंधान का सर्वप्रथम उपयोग किया है
A मैक थ्रेट
B बंकिघम✅
C स्टीफन एम. कोरी
D जॉन डीवी

10- क्रियात्मक अनुसंधान का अंतिम चरण  है
A पहचान
B परिभाषा
C परिकल्पना
D निष्कर्ष✅

11--  निबंधात्मक प्रश्नो को मूल्यांकन की दृष्टि से माना जाता है
A उत्तम परीक्षण
B वैकल्पिक परीक्षण
C विषयनिष्ठ परीक्षण
D अनिवार्य बुराई✅

12--भग्नाशा (कुण्ठा) उत्पन्न होने का व्यक्तिगत कारण नही है
A अपंगता
B रीति-रिवाज✅
C बहरापन
D भय

13- कौन सी विधि छोटे काम बुद्धिमान और साधारण बालकों के लिए उपयोगी  है
A पूर्ण विधि
B मिश्रित विधि
C खंड विधि✅
D अन्तरयुक्त विधि

14- समायोजन की प्रकिया है
A गतिशील✅
B स्थिर
C  मानसिक
D उक्त कोई नही

15- "किसी बात को भली भांति याद रखने के लिए अच्छी तरह सीख लेना आधी से अधिक लड़ाई जीत लेना है"
A गिलफोर्ड✅
B रायबर्न
C वुडवर्थ
D जेम्स

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website