REET PSYCHOLOGY QUIZ 22

REET PSYCHOLOGY QUIZ 22


प्रश्न -1 बालक के मूल शक्तियों का कारण उसका वंशानुक्रम होता है ,,यह कथन है
(A) गोडार्ड
(B) डगडेल
(C) थॉर्नडाइक✔
(D) स्किनर
*प्रश्न -2 फ्रायड ने लड़को के मातृ प्रेम भाव को नाम दिया है I
(A) सामाजिक भावना ग्रन्थि
(B) सद्भावना ग्रन्थि
(C) इलेक्ट्रा भावना ग्रन्थि
(D) ओडीपस भावना ग्रन्थि✔


*प्रश्न -3" पुरुष स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते है" यह कथन _
(A) सही हो सकता है
(B) लैंगिक पूर्वोग्रह को प्रदर्शित करता है✔
(C) बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है
(D) सही है

*प्रश्न -4 किस नियम के अनुसार बालक अपने माता पिता के उन गुणों को ग्रहण करता है जो उन्होंने अपने पूर्वजों से प्राप्त किए हैं
(A) बीजकोष की निरंतरता का नियम✔
(B) जीव सांख्यिकीय नियम
(C) परावर्तन का नियम
(D) समानता का नियम

*प्रश्न -5 निरुद्देश्य घूमने की प्रवृति किस अवस्था में पाई जाती है?
(A) प्रौढ़ावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था✔
(D) शैशवावस्था

*प्रश्न -6 बाल्यावस्था को छद्‌म (मिथ्या) परिपक्वता का काल किसने कहा ?
(A) रॉस✔
(B) स्ट्रेंग ने
(C) थॉमस ने
(D) कैटल ने

*प्रश्न -7 लड़कों में विकसित होने वाली पितृ विरोधी ग्रंथि है
(A) ऑडीपस✔
(B) एलक्ट्रा
(C) थाइराइड
(D) उपर्युक्त सभी

*प्रश्न -8 "किशोरावस्था अपराध प्रवृत्ति के विकास का नाजुक समय  है" कथन है-
(A) स्किनर का
(B) वुडवर्थ का
(C) वेलेन्टाइन✔
(D) हरबर्ट का

*प्रश्न -9 "व्यवहार के अर्जन में क्रमशः प्रगति की प्रक्रिया को सीखना करते हैं " यह कथन है-
(A) स्किनर का✔
(B) गेट्स का
(C) कॉलविन का
(D) वॉटसन का

*प्रश्न -10 बालक में तर्क और समस्या समाधान की शक्ति का विकास होता है ?
(A) 11वें वर्ष में
(B) 12वें वर्ष में✔
(C) 9वें वर्ष में
(D)10वें वर्ष में

*प्रश्न -11 प्रतिबिंब अवधारणा ,प्रतीक,एवं संकेत,भाषा ,शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है?
(A) अनुकूलन
(B) प्रेरक पेशी विकास
(C) समस्या समाधान
(D) विचारात्मक प्रक्रिया✔

*प्रश्न -12 बच्चों में नैतिकता की स्थापना के लिए सर्वोत्तम मार्ग है ?
(A) उन्हें धार्मिक पुस्तकें पढ़ना
(B) शिक्षक का आदर्श रूप में व्यवहार करना ✔
(C) उनका मूल्य शिक्षा पर मूल्यांकन करना
(D) उन्हें प्रातः कालीन सभा में उपदेश देना

*प्रश्न -13" विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है "यह विचार किससे संबंधित है?
(A) एकीकरण का सिद्धांत
(B) अंतः क्रिया का सिद्धांत
(C) अंत:संबंध का सिद्धांत
(D) निरंतरता का सिद्धांत✔

*प्रश्न -14संज्ञानात्मक विकास में वंशक्रम निर्धारित करता है-
(A)  मस्तिष्क जैसी शारीरिक संरचना में मूलभूत स्वभाव को✔
(B) शारीरिक संरचना के विकास को
(C)सहज प्रतिवर्ती क्रियाओं के अस्तित्व को
(D) इनमें से सभी

*प्रश्न -15 नवजात शिशु स्वयम को किस प्रकार के खेल में सम्मिलित करते हैं -
(A) सहकारी खेल
(B) समांतर खेल समानांतर खेल
(C)  साहचर्य खेल
(D) इंद्रिय व गत्यात्मक खेल✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website