REET PSYCHOLOGY QUIZ 28

REET PSYCHOLOGY QUIZ 28



1संवेगात्मक बुध्दि में कौनसी योग्यता सम्मिलित नही है?
1  संवेगो को समझना
2 संवेगो को नियमित करना
3 संवेगो को अभिव्यक्ति एवं मूल्यांकन
4 संवेगो को जाग्रत करना✅


2 छात्र की विद्यालय उपलब्धि निर्भर करती है-
1 स्व प्रत्यय, बुद्धि, रुचि, अभिप्रेरणा✅
2 रुचि, बुध्दि, अभिप्रेरणा, लिंग
3 अभियोग्यता, बुद्धि, अभिप्रेरणा, जाति
4 रुचि, बुध्दि, शारिरीक बनावट, अभिप्रेरणा

3बुध्दि की अभिवृद्धि का चरम बिंदु जिस आयु में होता है
1 10 वर्ष
2 16 वर्ष✅
3 25 वर्ष
4 50 वर्ष

4 निम्नलिखित में से वृद्धि और विकास के कौन-से आयाम एक दूसरे से जुड़े है
a शारीरिक
b बौद्धिक
c सामाजिक
d संवेगात्मक
e नैतिक


1a, b और c
2 d और e
3 a, c और d
4 a, b, c, d और e✅


5बुद्धि सिद्धांत म् सम्मिलित मानसिक प्रकियाओं( जैसे पराघट) और बुध्दि द्वारा लिए जो सकने वाले विविध रूपो(जैसे सृजनात्मक बुध्दि) को शामिल करता है,वह है
1 स्पीयरमेंन का G कारक
2 स्टेनबर्ग का बुध्दिमता का त्रितन्त्र सिद्धांत✅
3 बुद्धि का सावेट सिद्धांत
4 थस्टर्न की प्राथमिक मानसिक योग्यता

6 अमूर्त बुध्दि किसी व्यक्ति की मदद करती है
1 इंजीनियर बनने में
2 समस्या सुलझाने में✅
3 औद्योगिक कार्यकर्ता बनने में
4 समाजिक कार्यकर्ता बनने में

7भावात्मक बुध्दि का पारिभाषिक शब्द देने वाले विद्वान है
1 डेनियल गोलमैन✅
2 टर्मन
3 बिन
4 गेलटेन

8 बुध्दि लब्धि का विचार किसने दिया
1 स्टर्न✅
2 मेकडुगल
3 वॉटसन
4 बिन

9 बुद्धि का अधिकतम विकास कब होता हूं
1 शैशवावस्था
2 बाल्यवस्था
3 किशोरावस्था✅
4 प्रौढ़ावस्था

10 राम 8 वर्ष का है जिसकी मानसिक आयु 12 वर्ष उसकी बुध्दि लब्धि होगी
1 120
2  90
3  75
4 150✅

11 बुध्दि की अंतिम विमा में गिलफोर्ड ने किंतने प्रकार बताये है?
1 4
2 5
3 6✅
4 7

12 बुद्धि के परीक्षण को "बैटरी" कहा जाता है जब-
1 यह एक निष्पादन परीक्षण हो
2 इसके कई उपपरीक्षण हो✅
3 इसमे अन्य परीक्षणों की अपेक्षा अधिक समय लगता हो
4 यह किसी विषय विशेषज्ञ द्वारा बनाया गया हो

13 किसने माना कि बुद्धि सीखने की योग्यता है
1 डियबोर्न
2 स्किनर
3 बर्ट
4 बकिंघम✅

14 किसी 10 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 14 वर्ष है तो वह कहलायेगा
1 प्रतिभाशाली✅
2 सृजनशील
3 मंदबुद्धी
4 जड़बुद्धि

15 स्व-प्रत्यय के निर्माण में सहायक है
1 अभिप्रेरणा
2 बुद्धि✅
3 स्वास्थ्य
4 अभिक्षमता

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website