RPSC EXAM OLD PAPERS 01
Q1 राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है
A पाली
B हनुमानगढ़
C टोंक
D बालोतरा✔
Q2 पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र स्थित है
A उदयपुर ✔
B जोधपुर
C बूँदी
D बीकानेर
Q3 राज्य की पारंपरिक एवं विलुप्त हो रही कलाओं के संरक्षण खोज एवं संवर्धन करने तथा उनका समन्वित विकास करने के उद्देश्य से स्थापित संस्था है
A जवाहर कला संस्थान
B भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q4 इंदिरा प्रियदर्शिनी वृक्ष मित्र पुरस्कार 2004 से सम्मानित किया गया है
A वसुंधरा राजे को
B विश्व मोहन भट्ट को
C सूर्य मल मिश्रण को
D राजस्थान पुलिस को✔
Q5 किसी राजस्थानी लोक संस्कृति साहित्य एवं लोक कलाओं में मर्मज्ञता हेतु दो बार पदम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A कृपाल सिंह
B रामनारायण
C कोमल कोठारी ✔
D उपरोक्त सभी
Q6 शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा के संरक्षण हेतु 28 जून 2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना कहां की गई
A हनुमानगढ़
B जोधपुर
C सीकर ✔
D उदयपुर
Q7 हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप संग्रहालय की स्थापना किसके द्वारा की गई
A जयसिंह
B भोगीलाल पंड्या
C मोहन श्रीमाली ✔
D कोई नहीं
Q8 माणिक्यलाल आदिम जाति शोध संस्थान कहां स्थित है
A जयपुर
B उदयपुर ✔
C कोटा
D अजमेर
Q9 स्वामी दयानंद सरस्वती ने उदयपुर में निम्न में से कौन सी सामाजिक संस्था स्थापित की
A वैदिक मंत्रालय ✔
B राज्य प्रज्ञा संघ
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q10 श्री सरस्वती पुस्तकालय जो अलभ्य, दुर्लभ साहित्य का अप्रीतम खजाना है स्थित है
A झुंझुनू
B सीकर ✔
C राजसमंद
D चित्तौड़
Q11 चेतावनी रा चुंगटिया नामक रचना किस क्रांतिकारी द्वारा की गई
A भीनमाल
B सीताराम लालस
C लहरी दास
D केसरी सिंह बारहठ✔
Q12 राजस्थान का कौनसा जिला सहरिया जनजाति का आवास स्थल माना जाता है
A उदयपुर
B श्रीगंगानगर
C टोंक
D बांरा ✔
Q13 भारत सरकार की तरफ से घोषित राज्य की एकमात्र आदिम जनजाति है
A सहरिया✔
B मीणा
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q14 फड़ बांचते समय किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है
A बांसुरी
B रावण हत्था✔
C नौबत
D अलगोजा