RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 27

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 27


 

Q1 भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य नीति के निर्देशक तत्वों का उल्लेख है
A भाग 3
B भाग 4 ✔
C भाग 5
D भाग 6

Q2 निम्नांकित में से भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता स्वरूप में सच्चे तौर पर संघात्मक नहीं है
A शासकीय शक्तियों का वितरण
B लिखित संविधान
C एकीकृत न्यायपालिका ✔
D न्यायिक पुनरावलोकन

Q3 भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची दल बदल विरोधी कानून से संबंधित है
A चौथी अनुसूची
B आठवीं अनुसूची
C दसवीं अनुसूची✔
D बारहवीं अनुसूची

Q4 औपनिवेशिक भारत में कौन सा संवैधानिक अधिनियम मांटेग्यू घोषणा की परिणति था
A भारतीय परिषद अधिनियम 1892
B भारतीय परिषद अधिनियम 1909
C भारतीय शासन अधिनियम 1919✔
D भारतीय अधिनियम 1932

Q5 सांविधानिक अधिनियम एवं उसके प्रमुख प्रावधान की त्रुटि पूर्ण युग्म है
A भारतीय परिषद अधिनियम 1892- परिषद के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन ✔
B भारतीय परिषद अधिनियम 1909- मुस्लिमों के लिए पृथक निर्वाचक मंडल
C भारतीय शासन अधिनियम 1919- प्रांतों में द्वैध शासन
D भारतीय शासन अधिनियम 1935 -प्रांतीय स्वायत्तता

Q6 नवंबर 2013 में कौन से देश ने अपने नाभिकीय ऊर्जा कार्यक्रम के संबंध में 5 + 1 देशों के साथ एक अंतरिम समझौता किया है
A इसराइल
B ईरान✔
C सीरिया
D भारत

Q7 निम्नांकित में से किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंधु घाटी साम्राज्य की तृतीय राजधानी कहा
A जी. एच.ओझा
B श्यामलदास
C दशरथ शर्मा ✔
D दयाराम साहनी

Q8 राजस्थान में जब पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया राज्य के राज्यपाल थे
A हुकुम सिंह
B जोगिंदर सिंह
C संपूर्णानंद ✔
D रघुकुल तिलक

Q9 पूर्वी राजस्थान की जलवायु है
A शुष्क
B उप आद्र ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q10 निम्न में से त्रिवेणी संगम और नदियों का सुमेलित युग में बताइए
A बीणोद -बनास बेडच मेनाल
B बेणेश्वर -सोम माही जाखम
C रामेश्वर घाट -बनारस चंबल सीप
D उपरोक्त सभी✔

Q11 राजस्थानी देश का करीब 90%एसबेस्टोस उत्पादित किया जाता है
वह है*
A उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा अजमेर✔
B अजमेर जयपुर सीकर झुंझुनू
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q12 राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार कौन से जिला 0 से 6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है
A अजमेर
B प्रतापगढ़ ✔
C बाड़मेर
D जैसलमेर

Q13 राजस्थान की अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों (कृषि उद्योग जनसाधारण के जीवन की गुणवत्ता) से संबंधित सर्वाधिक निर्णायक मुद्दा कौन सा है आर्थिक क्रियाओं के स्तर को प्रभावित करता है
A व्यापक निरक्षरता ✔
B साक्षरता
C जल
D उपरोक्त सभी

Q14 किस सैंधव स्थल से अग्निकुंड के साक्ष्य मिले हैं
A कालीबंगा✔
B गिलूंड
C बनास
D आहड

Q15 प्राचीन काल में शेखावटी क्षेत्र महाभारत में किस नाम से उल्लेखित था
A लसाडिया
B मत्स्य राज्य ✔
C बाटाडू
D कोई नहीं

 

Quiz Winner- भागीरथ जी हिन्द


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website