RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 32

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 32


 

Q1 पश्चिम भारत भारत से अरावली पर्वत श्रंखला भारतीय राज्यों में पश्चिम पूर्वी दिशा में लगभग 800 किलोमीटर तक फैली है
A गुजरात राजस्थान हरियाणा दिल्ली✔
B पंजाब उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

Q2 माउंट आबू राजस्थान के किस भाग में स्थित है
A उत्तर पश्चिम
B दक्षिण पश्चिम ✔
C उत्तर पूरी
D पश्चिमी पूर्वी

Q3 थार के मरुस्थल में न्यून वर्षा का कारण जिन पवनों की अरावली के साथ सम्मान करता है वह है
A अरब सागरीय मानसून ✔
B पूर्वी बंगाल मानसून
C शुष्क हवाएं
D उपरोक्त सभी

Q4 निम्न पानी के स्त्रोत व स्थान को समय में से गलत है
A शाहकुंड करौली
B गैप सागर डूंगरपुर
C पन्ना शाह तालाब जयपुर✔
D उपरोक्त सभी

Q5 निम्न कथनों में से सही चुनिए
A राजस्थान में खरीफ तिलहनों में मूंगफली तेल सोयाबीन तथा अरंडी शामिल है
B राजस्थान में रबी तिलहनों में राई सरसों तारामीरा में अलसी शामिल है
C Aएवं B दोनों ✔
D कोई नहीं

Q6 निम्न में से सत्य है राजस्थान का खनिज आधार बहुत समृद्ध है और देश के औद्योगिक खनिज उत्पादन का करीब 22% है
B राजस्थान की जीडीपी में केवल खनन का योगदान लगभग 5% है
C पश्चिमी राजस्थान में लिग्नाइट के पर्याप्त भंडार हैं
D उपरोक्त सभी✔

Q7 उदयपुर तथा भीलवाड़ा जिले में मिलने वाले खनिज हैं
A सीसा
B जस्ता
C चांदी
D उपरोक्त सभी✔

Q8 जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़े के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या में 2001 की तुलना में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है
A 21.3✔
B 21.2
C 22.3
D 23.5

Q9 औद्योगिक विकास संवर्धन हेतु राजस्थान में निम्न संस्था अधिक सक्रिय है
A रीको ✔
B केंद्रीय संस्था
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q10 रूपा धाय का संबंध जोधपुर के किस महाराजा से है
A जसवंत सिंह ✔
B उदय सिंह
C अजीत सिंह
D राय सिंह

Q11 करौली प्रजामंडल की स्थापना 1938 में किसके द्वारा की गई
A त्रिलोक चंद्र माथुर✔
B बलवंत सिंह
C नारायण सिंह
D नानूराम

Q12 उदयपुर का संस्थापक किसे कहा जाता है
A महाराणा उदय सिंह द्वितीय ✔
B महाराणा उदय सिंह प्रथम
C राजा राज सिंह
D कोई नहीं

Q13 स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद राजस्थान यूनियन के गठन के समय में कौन सी रियासत सम्मिलित हुई
A शाहपुरा प्रतापगढ़ झालावाड़ ✔
B शाहपुरा अजमेर जयपुर
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q14 पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के अतिरिक्त राजस्थान में ही ब्रह्मा जी का दूसरा मंदिर कहां है
A आसोतरा ✔
B कोलायत
C नागर
D मंडोर

Q15 जैसलमेर के भाटी राजपूत जिस देवी की पूजा करते हैं वह हैं
A जीण माता
B आवड माता ✔
C गोगामेडी
D आशापुरा

 

Quiz Winner- सुभाष जी जोशी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website