RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 34

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 34


 

Q1 संलग्न राज्य का जिला जो प्रत्यक्ष राजस्थान को छूता नहीं है
A भटिंडा ✔
B भिवानी
C झाबुआ
D भुज

Q2 तोरावाटी की पहाड़ियां किस क्षेत्र में विस्तृत है
A शेखावाटी✔
B मध्य अरावली
C बूंदी की पहाड़ियां
D अलवर की पहाड़ियां

Q3 राजस्थान में भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसल उगाई जाती है
A गेहूं
B चावल
C उड़द✔
D गन्ना

Q4 राजस्थान के पश्चिमी भाग में वन किस रूप में है
A कांटेदार, झाड़ियों के रूप में ✔
B तर पतछड़ी
C जलोद्भिद
D अधिपादप

Q5 मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है
A सवाई माधोपुर✔
B दोसा
C करौली
D धौलपुर

Q6 पंचपदरा में किस वस्तु का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाता है
A नमक ✔
B सिल्क
C लकड़ी के खिलौने
D मिट्टी के बर्तन

Q7 भीमसागर और छापी सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है
A सवाई माधोपुर
B कोटा
C टोंक
D झालावाड✔

Q8 छोटी तीज का त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है
A चैत्र
B श्रावण✔
C भाद्रपद
D कार्तिक

Q9 राजस्थान विधानसभा के इतिहास में 30 जून 2016 तक कितनी बार अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ और उस पर चर्चा हुई
A एक बार
B दो बार
C तीन बार
D चार बार✔

Q10 वह कौन सा शिलालेख है जिस से ज्ञात होता है कि विग्रहराज चतुर्थ ने दिल्ली को अपने अधीन किया था
A बड़ली शिलालेख
B बिजोलिया शिलालेख✔
C नांद शिलालेख
D थान वला शिलालेख

Q11 सवाई जयसिंह के राजकवि जिसने राम रासा की रचना की थी थे
A रामानंद
B जुगल सरकार
C अग्रदास
D श्री कृष्ण भक्त कवि कलानिधि✔

Q12 बारह कोटडी के नाम से कौन सा राज्य प्रसिद्ध था
A आमेर ✔
B भीनमाल
C सिरोही
D कोटा

Q13 मदद ए माश मध्यकालीन राजपूत शासन में दी जाती थी
A राज परिवार के सदस्यों को
B कुलीन वर्ग को
C विद्वानों एवं धार्मिक व्यक्तियों को ✔
D नौकरी करने वाले वर्ग को

Q14 डावी और जीवणी सामंतों की श्रेणी राजस्थान में कहाँ प्रचलित थी
A जैसलमेर ✔
B उदयपुर
C मारवाड़
D कोटा

Q15 जिस वाद्य यंत्र को बजाने के लिए उस्ताद अहमद अली खां विख्यात है वह है
A तबला
B सरोद ✔
C सितार
D इसराज

 

Quiz Winner- भागीरथ जी हिन्द


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website