RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 38

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 38


 

Q1 वह कौनसा प्रथम अंग्रेजी इतिहासकार था जिसने राजस्थान की जागीरदार फ्यूडलिज्म व्यवस्था पर लिखा
A वी के ऐ वाल्टेयर
B मैक्स वेबर
C जॉन वेलकम
D कर्नल जेम्स टॉड✔

Q2 सार्दुल राजस्थान रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना किसने की
A दशरथ शर्मा ✔
B रायचंद
C जेम्स टॉड
D रामकर्ण आसोपा

Q3 राजस्थान में पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य कहां प्राप्त हुए हैं
A कालीबंगा
B गणेश्वर
C आहड़
D बागोर✔

Q4 प्रतिहार वंश की मंडोर शाखा के किस शासक ने अपनी राजधानी मंडोर से मेड़ता स्थानांतरित की थी
A रजि्जल
B कक्कुक
C बाउक
D नागभट्ट प्रथम✔

Q5 महाराणा कुंभा द्वारा रचित संगीत राज कितने भागों में विभक्त है
A 5
B 3
C 7
D 9✔

Q6 राणा सांगा और बाबर के बीच ऐतिहासिक युद्ध कहां लड़ा गया
A हल्दीघाटी
B खानवा✔
C राती घाटी
D पानीपत

Q7 वह सिपहलसार जिसे शाहजहां ने औरंगजेब के विद्रोह का दमन करने के लिए भेजा
A अनूप सिंह
B करण सिंह
C जसवंत सिंह✔
D मिर्जा राजा जयसिंह

Q8 राजस्थान की कौन से क्षेत्र में क्षेत्र शुक्ल पंचमी को गुलाबी गणगौर मनायी जाती है
A नाथद्वारा ✔
B उदयपुर
C बूँदी
D जोधपुर

Q9गलालैंग वीर काव्य की स्थापना किसने की
A कन्हैयालाल सेठिया
B मुरारी दान
C केशवदास
D अमर नाथ जोगी✔

Q10 अलवर श्रेत्र की लोक देवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है
A जिलाणी माता ✔
B लटियाला माता
C सुहानी माता
D सचिया माता

Q11 पटेलिया, बीछियो एवं लालर प्रमुख लोकगीत है
A जाट जाति के
B कालबेलिया के
C चारण जाति के
D आदिवासियों के✔

Q12 जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहां कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते हैं
A तोपखाना
B सूतर खाना
C सूरत खाना ✔
D जवाहर खाना

Q13 तेधड आभूषण पहना जाता है
A स्त्रियों के सिर पर
B स्त्रियों के पैरों में ✔
C स्त्रियों के हाथों में
D स्त्रियों के कानों में

Q14 शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहां स्थित है
A सीकर
B झुंझुनू ✔
C खेतड़ी
D फतेहपुर

Q15 अंग्रेजों ने सांभर झील के लिए नमक समझौता कब किया
A 1800
B 1869 ✔
C 1888
D 1879

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website