RPSC OLD PAPERS QUESTION 45

RPSC OLD PAPERS QUESTION 45


 

Q1 राजस्थान में जहांगीर के महल कहां स्थित है
A किशनगढ़
B डीग
C अजमेर
D पुष्कर✔

Q2 मुगल ,यूरोपीय एवं राजपूत स्थापत्य कला के अद्भुत समन्वय के लिए व मेहमाननवाजी के लिए मुबारक महल स्थित है
A टोंक में
B जयपुर में ✔
C लावासरदारगढ़ में
D झालावाड़ में

Q3 राजस्थान में दानचंद चोपड़ा की हवेली कहां स्थित है
A बीकानेर
B खेतड़ी
C सुजानगढ़ ✔
D किशनगढ़

Q4 वीरों के स्मारक सतम्भ स्थान कहां पर स्थित हैं
A नवलगढ़
B गलियोकोट
C भचुंडला✔
D महनसर

Q5 शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहां स्थित है
A सीकर
B झुंझुनू✔
C खेतड़ी
D फतेहपुर

Q6 राजस्थान के राजपूत राजाओं का एक परिसंघ बना दिया जाए यह सुझाव किसने दिया
A कर्नल टॉड
B चार्ल्स मेटकॉफ ✔
C कैप्टन सीट स्टीवर्ड
D सर अर्नोल्ड

Q7 मेवाड़ पुष्कर 21 सूत्री मांग पत्र का संबंध किससे था
A मोतीलाल तेजावत ✔
B माणिक्य लाल वर्मा
C विजय सिंह पथिक
D साधु सीताराम दास

Q8 मैं देखता चला गया किससे संबंधित है
A कर्पूरचंद कुलिश ✔
B कोल्हापुरी
C कन्हैयालाल सेठिया
D कृष्ण कुमार बिड़ला

Q9 कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना की
A केसरी सिंह✔
B साधु सीताराम
C प्यारे राम
D नयनुराम

Q10 राजस्थान में बालिकाओं के लिए जय कन्या विद्यालय (1932 ईस्वी )किसने स्थापित किया
A नानूराम शर्मा
B दामोदर दास राठी
C जय नारायण व्यास ✔
D ऋषि दत्त मेहता

Q11 किस प्रजामंडल आंदोलन के तहत कृष्ण दिवस मनाया गया
A जयपुर प्रजामंडल आंदोलन
B मारवाड़ प्रजामंडल आंदोलन✔
C कोटा प्रजामंडल आंदोलन
D बूंदी प्रजामंडल आंदोलन

Q12 अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन हुआ
A बंबई में ✔
B कोलकाता में
C जयपुर में
D दिल्ली में

Q13 पानी को ठंडा रखने के लिए बादला कहां बनाए जाते हैं
A अजमेर
B जयपुर
C जोधपुर ✔
D गंगानगर

Q14 निम्न में से कौन सा जोड़ा सुमेलित है
A बादला -जयपुर
B नमदा- जोधपुर
C मसूरिया साड़ी -कोटा ✔
D संगमरमर पर नक्काशी -टोंक

Q15 घूंघट ,गूगडी ,बांद्रा, इमली क्या है
A तारागढ़ अजमेर की प्राचीर की विशाल बुर्जों के नाम ✔
B मारवाड़ की लोक परंपरा में जातियों के गोत्रों के नाम
C मेवाड़ आंचलित में स्त्रियों के पहनावे के नाम
D राजस्थानी खानपान की विधियों के नाम

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website