सचिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' संबंधित प्रश्नोत्तरी

सभी परीक्षाओं जैसे CTET, UPTET, MPTET, Super Tet, KVS, DSSSB, REET, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT, UP Board, MP Board, Rajasthan Board आदि सभी को ध्यान में रखे हुए इस सचिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' संबंधित प्रश्नोत्तरी में हिंदी साहित्य से सम्बंधित 18 महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये 

Qनिम्नलिखित में से 'प्रयोगवादके जनक माने जाते हैं-

Qलेखक अज्ञेय को "कितनी नावों में कितनी बार" पर सन् 1978 में कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया था-

Qलेखक अज्ञेय की पहली कहानी 'सेवापत्रिका में कब प्रकाशित की गई-

Q4 'अज्ञेयका प्रथम उपन्यास "शेखर एक जीवनी" यह उपन्यास दो खंडों में कब कब सृजित किया गया-

Qलेखक अज्ञेय ने 'गोल्डन ब्रेथ अंतरराष्ट्रीयपुरस्कार कब प्राप्त किया-

Qलेखक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेयकी कहानियों का क्रमबद्ध निर्धारित करें-

Q7 'अज्ञेय' का "आत्मनेपद" क्या है-?

Qअज्ञेय ने अपने लेखन के पीछे किसे प्रेरणा माना है-

Qकोई कृतिकार किसी रचना के निर्माण में किस प्रकार के प्रयोजनों को आधार मानते हैं-

Q10 हिरोशिमा कविता लेखक 'अज्ञेयकें किस काव्य ग्रंथ से उद्धृत है-

Q11 "मैं क्यों लिखता हूं" लेखक अज्ञेय का किस प्रकार का निबंध है-

Q12 कृतिकार के मन में अपनी रचना के प्रति क्या ईमानदारी निहित होती है-

Q13 जापान में प्रवास के दौरान 'अज्ञेयनें वहां क्या देखा-

Q14 लेखक 'अज्ञेयका निबंध 'मैं क्यों लिखता हूंके अनुसार किस नदी में उन्होंने बम फेंक कर हजारों मछलियां मारते हुए देखा था-

Q15 "एक थप्पड़ सा लगा" 'अज्ञेयका निबंध 'मैं क्यों लिखता हूँके अनुसार क्या देख कर लेखक को थप्पड़ सा लगा-

Q16 जापान में बम विस्फोट को देखकर लेखक 'अज्ञेयने कौन सी कविता लिखी थी-

Q17 "मैं क्यों लिखता हूं" निबंध के अनुसार 'अज्ञेयने कुछ लेखकों को आलसी क्यों बताया है?

Q18  लेखक 'अज्ञेयकृतिकार के लिए अनुभव से अधिक गहरी चीज किसे मानते हैं-?


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website