SAMAS(समास)
प्रश्न -1विश्वम्भर में समास है?
(A) नञ तत्पुरुष
(B) उपपद तत्पुरुष
(C) अलुक् तत्पुरुष☑
(D) लुप्त कारक चिन्ह तत्पुरुष
प्रश्न -2 बच्चा और बच्ची का शुद्ध समस्त पद है?
(A) बच्चे☑
(B) बच्चे-बच्चियां
(C) बच्चा-बच्ची
(D) बच्चे-बच्ची
प्रश्न -3 पराश्रित में समास है?
(A) कर्म तत्पुरुष
(B) अधिकरण तत्पुरुष☑
(C) संबंध तत्पुरुष
(D) सम्प्रदान तत्पुरुष
प्रश्न -4 यथाशक्ति का समास विग्रह है?
(A) शक्ति से बाहर
(B) शक्ति से बढ़कर
(C) शक्तिभर☑
(D) शक्ति से अधिक
प्रश्न -5 प्रत्येक का समास विग्रह है?
(A) हर एक☑
(B) प्रति एक
(C) सब एक
(D) सभी सदस्य
प्रश्न -6 भरसक में समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव☑
(C) अलुक् तत्पुरुष
(D)बहुव्रीहि
प्रश्न -7 वचनामृत में समास है?
(A) कर्मधारय☑
(B) बहुव्रीहि
(C) संबंध तत्पुरुष
(D) उपपद तत्पुरुष
प्रश्न -8ऊंटगाडी में समास है?
(A) अलुक् ततपुरुष
(B) लुप्तपद तत्पुरुष☑
(C) उपपद तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व समास
प्रश्न -9 वह जो मन से जन्म लेता है"के लिए समस्त पद होगा?
(अ) मदन
(ब) मानस
(स) मनोज☑
(द) मनोज
प्रश्न -10 निम्न में से तत्पुरुष का उदहारण नही है?
(A) त्रिदोष☑
(B) सतरँगी
(C) नवरत्न
(D) दुनाली
प्रश्न -11 अनाथ में समास है?
(A) अलुक् तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) नञ तत्पुरुष☑
(D) बहुव्रीहि
प्रश्न -12 "चार फड़ो के समूह वाला" के लिए समस्त पद होगा?
(A) चारफड
(B) चोफड़
(C) चौतरफा
(D) चोपड़☑
प्रश्न -13 ध्यानातीत में समास है?
(A) अधिकरण तत्पुरुष
(B) कर्म तत्पुरुष☑
(C) करण तत्पुरुष
(D) अपादान तत्पुरुष
प्रश्न -14 पदमुक्त में समास है?
(A) संप्रदान तत्पुरुष
(B) अपादान तत्पुरुष☑
(C) करण तत्पुरुष
(D) संबंध तत्पुरुष
प्रश्न -15वज्रांग में समास है?
(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि☑
0 Comments