SCHOOL MANAGEMENT- RTE 2009

Q1. शिक्षा का अधिकार (RTE) 86वें संविधान संशोधन 2002 द्वारा शुरू हुआजिसे कानूनी दर्जा मिला-

Q2. 6 से 14 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा देने सम्बन्धी अधिकार लागू किया गया-

Q3. बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा देने सम्बन्धी विधेयक कब पारित किया गया?

Q4. राज्य का यह कर्तव्य होगा कि वह अपने 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने का उल्लेख है-

Q5. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (Education Rights Act 2009) के अनुसार 60 बालकों पर कितने अध्यापक होने चाहिए?

Q6. माता पिता का यह कर्त्तव्य होगा कि वह अपने से 14 आयु वर्ग के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाने का उल्लेख है-

Qनिःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी स्कूलों को कमजोर वर्गों के लिये कितने स्थान आरक्षित रखने होगें-

Qराजस्थान में शिक्षा का गारंटी अधिनियम किसके अन्तर्गत लागू किया जा रहा है?

Qशिक्षा का गारंटी अधिनियम 29 मार्च 2011 को नोडल ऐजेंसी के रूप में किसे दिया गया है?

Q10. 6-14 तक की आयु के सभी बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार एक मूल अधिकार है-

Q11 निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत वित्तीय मामलों में केंद्र व राज्य का हिस्सा क्या होगा?

Q12. RTE सम्पूर्ण भारत मे कब लागू हुआ

Q13 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में साक्षरता की दर रही है-

Q14 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में शहरी साक्षरता का प्रतिशत क्या है-

Q15 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण महिला साक्षरता का प्रतिशत क्या है-

Q16. RTE के तहत SMC में अभिभावकों का कितना % है-

Q17 वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में महिला साक्षरता का प्रतिशत क्या है?

Q18 शिक्षा विषय है-

Q19. शिक्षा का गारंटी अधिनियम 2009 मुख्य रुप से जुड़ा है 

Q20. RTE के तहत किंतने % निर्धन विद्यार्थियों के निजी स्कूल में एडमिशन कराये जाएंगे-

Q21. SMC में अध्यक्ष होता है-

Q22. SMC में अध्यक्ष सहित सदस्यों की संख्या है-

Q23. राजस्थान में RTE  का संबंध है

Q24. RTE के तहत Primary school में छात्र शिक्षक अनुपात है-

Q25. RTE के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र शिक्षक अनुपात है-

Q26. RTE के तहत प्राथमिक विद्यालय में 200 से अधिक नामांकन होने पर छात्र शिक्षक अनुपात है-

Q27. RTE के तहत प्राथमिक विद्यालयों में एक वर्ष में शैक्षणिक घण्टो की संख्या है

Q28. RTE के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय में कितना नामांकन होने पर शारीरिक शिक्षक होता है

Q29. RTE के तहत एक अध्यापक प्रति सप्ताह किंतने घण्टे कार्य करेगा-

Q30. RTE के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक वर्ष में शैक्षणिक घण्टो की संख्या है



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website