निर्देश (1-5): ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारियों पर आधारित हैं। इन जानकारियों को ध्यान से पढ़कर प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दीजिए- (i) A, B, C, D, E, F और G पूर्व की ओर मुँह करके एक दीवार पर बैठे हैं। (ii) ‘C’, ‘D’ के ठीक दाईं ओर है। (iii) ‘B’ अंतिम किसी छोर पर है तथा उसके पड़ोस में E है। (iv) ‘G’, ‘E’ और ‘F’ के बीच में है। (v) ‘D’ दक्षिण की ओर से तीसरा है।
Q1= निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तियों का जोड़ा अंतिम सिरों पर बैठे व्यक्तियों का है ? A AE B AB✔ C FB D CB E ज्ञात नहीं किया जा सकता
Q2= निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी A के स्थान को ज्ञात करने के लिए आवश्यक नहीं है ? A (i) B (ii) C (iii) D सभी जानकारियाँ आवश्यक हैं✔ E इनमें से कोई नहीं
Q3= ‘D’ निम्नलिखित में से कौन-से जोड़ा के बीच में बैठा है ? A CE B AC C CF✔ D AF E इनमें से कोई नहीं
Q4= निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति ‘C’ से जगह बदल ले तो वह उत्तरी सिरे से तीसरा हो जाएगा ? A G B F C E D ज्ञात नहीं किया जा सकता E इनमें से कोई नहीं✔
Q5 = E के ठीक दाईं ओर कौन बैठा है ? A F B D C C D A E इनमें से कोई नहीं✔
निर्देश (6-10): नीचे दी गई जानकारी का अधययन कर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (i) P, Q, R, S, T, U और V केन्द्र की ओर मुंह किए एक वृत के गिर्द बैठे हैं। (ii) P, V और S के बीच हैं। (iii) R, जो S के दाएं दूसरा है, Q और U के बीच हैं। (iv) Q, T का पड़ोसी नहीं हैं।
Q6= निम्नलिखित में से सही कथन कौन-सा है ? A V, P और S के बीच है B S, V के बाएं दूसरा है। C R, P के बाएं तीसरा हैं D P, S के तुरंत बाएं है✔ E इनमें से कोई नही
Q7= T का स्थान कौन-सा है ? A R और V के बीच B V के तुरंत बाएं✔ C R के बाएं दूसरा D P के बाएं दूसरा E इनमें से कोई नहीं
Q8= R और U के बीच कौन हैं ? A Q B S C V D निर्धारित नहीं किया जा सकता E इनमें से कोई नही✔
Q9= निम्नलिखित में से गलत कथन कौन-सा है ? A U, T के तुरंत बाएं है B Q, R के तुरंत बाएं C T, Q के दाएं से तीसरा है D R, U के तुरंत दाएं है✔ E इनमें से कोई नहीं
Q10= निम्नलिखित में से किस जोड़े का दूसरा सदस्य पहले सदस्य के तुरंत दाए बैठा है ? A QS B PV C RU✔ D VT E इनमें से कोई नहीं
निर्देश (11-16): नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन कर इन प्रश्नो के उत्तर दीजिए
सात मित्र P Q R S T W X उत्तर की ओर मुँह करके एक सीधी पंक्ति में बैठे है | लेकिन जरूरी नहीं की इसी क्रम में | X के बाएं दूसरा R बैठा है | W के दायें दूसरा S बैठा है | P के दायें दूसरा Q बैठा है | T के बाए दूसरा S बैठा है | Q ,S का निकट पडोसी है |P , S का निकट पडोसी नहीं है
Q11= कौन W व S के ठीक बीच में बैठा है ? A Q✔ B P C T D X E कोई नहीं
Q12= निम्न में से किस के बाए व दाए दोनों ओर समान संख्या में व्यक्ति बैठे है ? A W B T C S✔ D X E कोई नहीं
Q13 = X के ठीक बाए कौन बैठा है ? A T✔ B R C Q D S E कोई नहीं
Q14 = यदि सातों व्यक्ति बाएं से दायें अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार बैठे तो कितने व्यक्तियों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा ? A दो B तीन ✔ C चार D एक E कोई नहीं
Q15= पंक्ति के दायें छोर के किनारे पर कौन बैठा है ? A P B W C Q D X ✔ E कोइ नही
Q16= S के दाये के दुसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक बाए कौन बैठ है ? A T B W C R✔ D Q E P
0 Comments