Selected Hindi Vyakaran Questions Quiz 18

यहाँ हमने CTET, UPTET, MPTET, Super Tet, KVS, DSSSB, REET, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT, UP Board, MP Board, Rajasthan Board, MTS, Police, Patwari, Forest Gard आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Free Selected Hindi Vyakaran Questions Quiz 18 में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा –

हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q1. सामान्य कार्यालयी पत्र में इनमें से किस घटक का उल्लेख नहीं किया जाता है

Q2. ‘अधिसूचना के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है

Q3. इनमें से कौनसा पत्र कार्यालयी पत्र में शामिल नहीं है

Q4. कार्यालयी पत्र में इनमें से क्या नहीं होना चाहिए

Q5. निम्न में से सही संधि युक्त शब्द कौन-सा है

Q6. इनमें से सही संधि विच्छेद का उदाहरण है

Q7. ‘उपर्युक्त’ शब्द का सही संधि विच्छेद हुआ है

Q8. इनमें से कौनसा शब्द सामासिक पद नहीं है


Q9. किस शब्द मे उपसर्ग और प्रत्यय दोनो जुड़े है


Q10. इनमें से किस सामासिक पद का विग्रह गलत है

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा सामासिक पद सही नही है


Q12. जय शब्द का विलोम बनाने के लिए उपयुक्त उपसर्ग चुनिए

Q13. इनमें से किस शब्द में एक से अधिक उपसर्ग नहीं जुड़े हुए है

Q14. Accountable इनमें से का हिन्दी सामानार्थक है

Q15. ‘Null and void’ का हिन्दी सामानार्थक है

Q16.  इनमें से कौनसा principal का हिन्दी का सामानार्थक नहीं है

Q17. पराधीन का संधि विच्छेद है

Q18. व्याकरणिक रूप से शुद्ध वाक्य है -

Q19. ‘‘गत माह हम ताज महल देखने जायेंगे‘‘

इस वाक्य में अशुद्धि है -

Q20. यदि नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए तो किस ध्वनि  के बाद उच्चारण में  कठिनाई होगी

Q21. कार्यालयी आलेखन अंग है --

Q22. कार्यालयी पत्र किस शैली में लिखे जाते है

Q23. औपचारिक पत्रो के प्रकार है

Q24. सर्कुलर का हिन्दी शब्द है

Q25. कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश की स्वीकृति हितु निकले जाने वाले पत्र कहलाते है


Q26. अर्धशासकीय पत्र में प्रेषित की सम्बोधन की शैली होती है -

Q27. मसौदा के लिये उपर्युक्त शब्द है -

Q28. अवलोकनार्थ प्रस्तुत अभयुक्ति   किस वर्ग की है

Q29. साक्षात् रूप से स्मरण पत्र की शब्दावली होती है -

Q30. सरकारी पत्रो में विषय का उल्लेख किया जाता है


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े - धन्यवाद

नीचे दिए गए महत्वपूर्ण नोट्स और प्रश्नोत्तरी भी जरूर पढ़ें

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website