Selected Rajasthan History Quiz 13 for all Exams

यहां हमने राजस्थान के इतिहास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस Selected Rajasthan History Quiz 13 for all Exams मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D, SBI Junior Associate, Banking Assistant, Manager, Senior Manager, Statistical Officer, Agriculture Graduate Trainees, Rajasthan High Court System Assistant NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, RO/ARO, Librarian, MTS, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर Whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

राजस्थान के इतिहास प्रश्नोत्तरी

Q1 "चिङावा के गाँधी" किसे कहा जाता है?

Q2 अशोक परमार को ऊपरमाल की जागीर किससे प्राप्त हुई?

Q3 साधु सितारामदास किस कृषक आन्दोलन से संबंधित था?

Q4 राजस्थान जाट क्षेत्रीय महासभा बनाई गई?

Q5 किस वर्ष नीमूचणा(अलवर)दुखान्त घटना हुई?

Q6 नयूनराम किस आन्दोलन से संबंधित थे?

Q7 अणुव्रत आन्दोलन के प्रवर्तक है?

Q8 बारदौली सत्याग्रह निम्न मे से संबंधित है?

Q9 एकी आन्दोलन किस स्थान से प्रारम्भ हुआ?

Q10 मीणा क्षेत्रीय सभा का गठन हुआ था?


Q11 मेवाङ भील कोर्प किस वर्ष स्थापित की गयी थी?


Q12 "मेवाङ पुकार" 21 सूत्री मांगपत्र का सम्बन्ध किससे था?

Q13 बूँदी मे 'रंगमहल' का निर्माण करवाया?

Q14 हम्मीर के कोटियजन का निर्देशक था?


Q15 सवाई जयसिंह के राजकवि जिसने "रामरासा"की रचना की थी ,थे?

Q16 महाराणा प्रताप ने कितने वर्षो तक शासन किया था?

Q17 तूगा के युद्ध मे कौन पराजित हुआ था ?

Q18 महाराजा स्कूल (जयपुर) की स्थापना हुई?

Q19 मुगलो के साथ समर्पण एवं सहयोग की नीति का पालन करने वाला प्रथम राज्य था?

Q20 झुंझुंनु मे मुस्लिम राज्य का संस्थापक था?

Q21 चावडों का सबसे प्राचीन राज्य कौनसा था?

Q22 टोंक मे सुनहरी कोठी का निर्माण कौनसे नवाब के द्वारा करवाया गया?

Q23 महाराणा कुम्भा को विषम घाटी पंचानन कौनसे ग्रन्थ मे कहा गया है?

Q24 महाराणा कुम्भा द्वारा रचित "संगीत राज"कितने भागो मे विभक्त है?*LSA2016

Q25 "बादशाह ने मेवाङ के राणा को आपस के समझौते से अधीन किया था,न कि बल से।" ये कथन किसने कहा ?

Q26 निम्नलिखित में से कौनसा विद्वान कुम्भा के दरबार में नही है?

Q27 तूगा के युद्ध मे कौन पराजित हुआ है?

Q28 राणा कुम्भा को राजस्थान का 'अभिनवभरताचार्य' कहा गया है क्योंकि?

Q29 महाराणा प्रताप का जन्म कुम्भलगढ के किस प्रसिद्ध महल मे हुआ?

Q30 राणा राजसिंह(मेवाङ) का समकालीन था?


नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - Ayub khan bhilwada, रमेश हुड्डा

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Free Selected Rajasthan History Quiz 13 कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website