Q1 परमाणु परीक्षण के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है A 28 अगस्त B 29 अगस्त✔ C 30 अगस्त D 31 अगस्त
Q2 भारत ने अक्षय उर्जा के ग्रिड एकीकरण में सुधार के लिए किस देश से समझौता किया है A इटली B फ्रांस C जर्मनी✔ D नेपाल
Q3 रक्षा पेंशन पर रक्षा लेखा विभाग का पहला समन्वय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया A नई दिल्ली ✔ B मुंबई C चेन्नई D मद्रास
Q4 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2017 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन कर रहा है A नरेंद्र मोदी ✔ B अजीत कुमार C सुषमा स्वराज D रामनाथ कोविंद
Q5 राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया A 29 अगस्त✔ B 1 सितंबर C 3 सितंबर D 28 अगस्त
Q6 प्रधानमंत्री ने भारत की यात्रा करने वाले म्यांमार के सभी नागरिकों के लिए घोषणा की है A मुफ्त दवाइयां की B मुफ्त रहने की C मुफ्त वीजा की ✔ D उपरोक्त सभी
Q7 शिक्षक दिवस के अवसर पर उप राष्ट्रपति ने शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल अवसंरचना DIKSHA शुरुआत की है A एक पोर्टल ✔ B एक एप्प C वेबसाइट D उपरोक्त सभी
Q8 भारत के पहले परिचय महात्मा की स्मार्ट सिटी और IFSC गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी ने अवार्ड जीता है A ASSOCHAM अवार्ड ✔ B सिटी अवार्ड C CORROSION अवार्ड D उपरोक्त सभी
Q9 2017 में आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में सबसे शीर्ष देश है A भारत B रूस C हांगकांग ✔ D चीन
Q10 भारत सरकार ने सीआईआई आधार वर्ष 1991 बदल कर किया है A 2003 B 2001 ✔ C 2016 D 2015
Q11 भारत की पहली महिला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य का नाम है A सुषमा स्वराज B सानिया मिर्जा C नीता अंबानी ✔ D प्रियंका चोपड़ा
Q12 पी सी चंद्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वह है A सुरेश वर्मा B कैलाश सत्यार्थी ✔ C AएवंB दोनों D कोई नहीं
Q13 स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के अनुसार भारत में जिस शहर को सबसे साफ घोषित किया गया है वह शहर है A जयपुर B इंदौर ✔ C भोपाल D दिल्ली
Q14 रेलवे मंत्रालय भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे बड़ा रेलवे पुल बनाने की योजना बना रहा है A चंबल नदी B चिनाब नदी ✔ C नील नदी D कोई नहीं
Q15 अप्रैल के महीने में भारत का सबसे बड़ा बाइक निर्माता रहा है A स्प्लेंडर B हीरो मोटोकॉर्प✔ C A व B दोनों D कोई नहीं
0 Comments