SEPTEMBER 2017 CURRENT QUIZ 04

SEPTEMBER 2017 CURRENT QUIZ 04


Q1 पी एस कायाल ने आठवीं आधुनिक पेंटेथलान नेशनल चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक जीता है मैं कौन से राज्य केंद्र शासित प्रदेश से है
A पुडुचेरी ✔
B लक्ष्यदीप
C  केरल
D  तमिलनाडु

Q2 संयुक्त द्विपक्षीय वायु सेना के अभ्यास शाहीन 6 पाकिस्तान और किस देश के बीच सितंबर 2017 में शुरू हो गया है
A चीन ✔
B इजराइल
C भारत
D अमेरिका

Q3 किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रव्यापी हैकाथॉन open Gov Data hack का शुभारंभ किया है
A रविशंकर प्रसाद ✔
B प्रकाश जावेडकर
C निर्मला सीतारमण
D सुषमा स्वराज

Q4 कौन सा भारतीय राज्य 2017 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है
A केरल ✔
B तमिलनाडु
C कर्नाटक
D  राजस्थान

Q5 किस केंद्रीय मंत्री ने दूसरे स्टेट स्टार्ट अप सम्मेलन की शुरुआत की है
A गृह मंत्रालय
B वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय✔
C  वित्त मंत्रालय
D सुरक्षा मंत्रालय

Q6 खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने फूड इंस्पेक्शन और नमूनाकरण के लिए कौन से ऑनलाइन प्लेटफार्म लांच किया है
A FISCO
B efosoc
C FoSCoRIS ✔
D कोई नहीं

Q7 भारत के बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा स्थापित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड का पहला प्राप्त कर्ता कौन है
A चेतन आनंद
B अपर्णा पोपट
C  पुलेला गोपीचंद
D प्रकाश पादुकोण✔

Q8 हाल ही में प्रधानमंत्री ने डाक टिकट जारी किया है
A महाभारत पर आधारित
B रामायण पर आधारित ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q9 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने वाला देश का पहला पहाड़ी राज्य बना है
A जम्मू
B हिमाचल प्रदेश✔
C  काठमांडू
D उपरोक्त सभी

Q10 हाल ही में बाल्जन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
A बीना अग्रवाल✔
B  शोभा शर्मा
C सुषमा देवी
D  गीता मिश्रा

Q11 हाल ही में जोर्डन में शुरू की गई परियोजना है
A स्वच्छ अभियान
B सहारा वन परियोजना ✔
C स्वस्थ जॉर्डन
D  उपरोक्त सभी

Q12 केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी शून्य भूख कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा
A 17 अक्टूबर
B 18 अक्टूबर
C 16 अक्टूबर ✔
D 15 अक्टूबर

Q13किस देश की टीम ने 2017 अंडर-16 दक्षिण एशियाई को बास्केटबॉल चैंपियनशिप जीती है
A नेपाल
B भारत ✔
C भूटान
D बांग्लादेश

Q14 2018 टाइम्स हायर एजुकेशन द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक किस भारतीय विश्वविद्यालय को भारत में शीर्ष विश्व विद्यालय का नाम दिया है
A  आईआईएससी मुंबई
B आईआईएससी बेंगलुरु ✔
C आई आई आई टी खड़गपुर
D आईआईटी मुंबई

Q15 हाल ही में हाल ही में गूगल कंपनी के द्वारा देश में पैसों का हस्तांतरण भुगतान के लिए प्रारंभ की गई सेवा है
A पेटीएम
B  पे बैंकिंग
C  तेज ✔
D मनी बैंक

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website