Shiksha Manovigyan Vyaktitva MCQ Test for TET

सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं जैसे CTET, UPTET, MPTET, Super Tet, KVS, DSSSB, REET, 2nd grade Teacher, School and College Lecture, PGT आदि सभी मे मनोविज्ञान (Psychology) से सम्बंधित 20-50% प्रश्न अवश्य पूछे जाते है इसी को ध्यान में रखे हुए Shiksha Manovigyan Vyaktitva MCQ Test में सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है सभी ध्यानपूर्वक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को बेहतर बनाये

01. ऑलपोर्ट तथा आइजेन्क ने अपनी परिभाषा में सर्वाधिक बल डाला हैं -

02. रमेश एक दुबला पतला, लम्बे कद का व्यक्ति हैं, जो सपनों की दुनिया में खोया रहता हैं l रमेश के यह गुण निम्न में से किस प्रकार के व्यक्तित्व के अन्तर्गत आते हैं -
 

03. भगतसिंह अपने देशभक्ति के जज्बे के लिये विश्व विख्यात हैं l उनके इस देशभक्ति के जज्बे को रखा जा सकता हैं -

04. एक नवजात शिशु में मूलत: प्रवृत्तियाँ पाई जाती हैं -


05. लिखने की भूल, बोलने की भूल, वस्तुओं को गलत स्थान पर रखने की भूल इत्यादि को फ्रायड़ ने किस मन से सम्बन्धित बताया हैं -


06. राम सफल होना चाहता हैं, तथा श्रेष्ठता के स्तर को प्राप्त करना चाहता हैं, वह अभिप्रेरित हैं -

07. गर्मजोशी, मिलनसारिता, निश्चयात्मकता, सक्रियता, उत्तेजना की तलाश, धनात्मक मनोभाव पाये जाते हैं -

08. एक व्यक्ति यह निश्चय नहीं कर पाता हैं कि द्वितिय श्रेणी परीक्षा व तृतीय श्रेणी परीक्षा में से श्रेष्ठ कौनसी हैं l भारतीय दृष्टिकोण के अनुसार ऐसा व्यक्तित्व आयेगा -

09. एक व्यक्ति के मन में यह विचार आता हैं कि मुझे अध्यापक पर प्रहार करना चाहिऐ और वह बिना किसी कारण ही पूरी कक्षा के सामने अध्यापक पर हाथ उठा देता हैं l उस व्यक्ति का व्यक्तित्व स्तर हैं -

10. किशोरावस्था में बालक अधिकांशत: अपने ही रूप पर मोहित हो जाता हां l फ्रॉयड़ ने इस भावना को कहा हैं

11. एक न्यायालय का एक न्यायाधीश थार्नडाइक के वर्गीकरण के अनुसार विचार की दृष्टि से सम्मिलित किया जायेगा -

12. एक व्यक्ति जो लाभ-हानि इत्यादि का अनुमान लगा कर कार्य करता हैं, उसे थॉर्नडाइक के अनुसार माना जाता हैं -
 

13. सत्य की खोज हेतु तत्पर व बुद्धिजीवी व्यक्ति (Intellectual person) स्प्रैंगर के किस वर्गीकरण में सम्मिलित होते हैं -

14. न तो तत्काल चेतना में और न ही अचेतन में रहने वाला भाग कहलाता हैं -

15. मानसिक ऊर्जा (Mental energy) का राग, फ्रॉयड़ ने किसे कहा हैं -

16. व्यक्तित्व रचना हेतु जीवन जीने का ढंग (Life style) इस शब्द का प्रतिपादन किस मनोवैज्ञानिक ने किया हैं -

17. आत्म अभिभव्यक्ति नामक अभिप्रेरक व्यक्तित्व तथा व्यवहार को दिशा प्रदान करता हैं, यह व्यक्तित्व रचना के किस सिद्धान्त से सम्बन्धित हैं -
 


18. भारत में केन्द्रिय शैक्षिक एवं व्यावसायिक संस्थान (Business institute ) मनोविज्ञान विभाग ने निम्न विधि का विकास किया था -

19. वर्ण व धर्म व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक हैं -

20. प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तित्व श्रेष्ठ बनने की अभिलाषा से अभिप्रेरित होता हैं l यह किस मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त की मान्यता हैं -


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website