Sociology Marriage Questions Practice Test 2

हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, JPSC, HSSC, Police, SI, Patwari, Railway, RRB NTPC, Group D, Banking, Insurance, LIC, LDC Clerk, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL, MTS) को ध्यान में रखते हुए इस Free Sociology Marriage Questions Practice Test 2  में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे

Free समाजशास्त्र विवाह संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न

Q1. निम्न में से हिंदू विवाह का कौन सा उद्देश्य सर्वाधिक प्रमुख है


Q2. सभी हिंदू विवाह के परंपरागत प्रकार हैं


Q3. विवाह का शाब्दिक अर्थ है उद्वह जिसका अर्थ है-

Q4. अंतर्विवाह से आशय है-

Q5. बहिर्विवाह से आशय हैं-

Q6. अनुलोम विवाह से आशय हैं-

Q7. मुसलमानों में विवाह क्या माना जाता है

Q8. मेहर है-


Q9. निम्नांकित में से कौन सी विशेषता/प्रकार्य एक परिवार की नहीं है

Q10. निम्नांकित में से किस जनजाति में विधवा उत्तराधिकार विवाह प्रचलित है जिसकी अंतर्गत सबसे छोटी पुत्री का पति अर्थात नोक्रोम अपनी विधवा सास से विवाह करता है


Q11. मध्यप्रदेश के गोंड हाय मामा एवं बुआ की संतानों के बीच विवाह को क्या कहते हैं

Q12. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत समगौत्र विवाह प्रतिबंध हटाया गया?

Q13. विशेष विवाह अधिनियम कब पारित हुआ

Q14. शारदा एक्ट किससे सम्बन्धित है?

Q15. हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम वर्ष 1856 में पारित हुआ इसे पारित कराने में किसका प्रमुख योगदान है-


Q16. विवाह का वह प्रकार जिसमें व्यक्ति अपनी ही जाति या समूह के अंतर्गत विवाह करता है-

Q17. जब एक निम्न सामाजिक प्रस्थिति की कन्या, उच्च सामाजिक प्रस्थिति के वर के साथ विवाह करती है तो यह विवाह कहलाता है-


Q18. 'अनुलोम विवाह 'अंग्रेजी भाषा के किस शब्द का हिन्दी अनुवाद है?


Q19. जब एक उच्च सामाजिक प्रस्थिति की कन्या, निम्न सामाजिक प्रस्थिति के वर के साथ विवाह करती है तो यह विवाह कहलाता है-

Q20. प्रतिलोम विवाह 'अंग्रेजी भाषा के किस शब्द का हिन्दी अनुवाद है?

Q21. चुटकुटा-

Q22. गोल गधेड़ो-

Q23. अनादर-

Q24. पैठ-

Q25. पोसिओपुर-


नीचे दिए महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

 

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई Test/Quiz कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी शेयर करे  

Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website