SSC EXAM GK PAPER QUESTION 16

SSC EXAM GK PAPER QUESTION 16


Question 1. ट्राइनाइट्रोटोल्यून का प्रयोग कहा किया जाता है
Options:
1) धातु को गलाने के लिए
2) दो धातुओं के संगलन के लिए
3) अपघर्षक के रुप में
4) विस्फोटक के रुप में✔


Question 2. कटौती प्रस्ताव में, जब मांग की राशि रु. 100 कम कर दी जाती है, तो उसे क्या कहते है ?
Options:
1) नीतिगत कटौती की अस्वीकृति
2) मितव्ययी कटौती
3) लेखानुदान
4) सांकेतिक कटौती✔

Question 3. विश्व में एस्बेस्टॉस का अग्रणी उत्पादक देश है ?
Options:
1) ऑस्ट्रेलिया
2) रुस
3) कनाडा✔
4) अर्मेनिया

Question 4. बेटन कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबद्ध है ?
Options:
1) क्रिकेट
2) हॉकी✔
3) फुटबॉल
4) वॉलीबॉल

Question 5. यदि भारतीय रिजर्व बैंक नकद रिजर्व अनुपात कम करती है तो क्या परिणाम होगा ?
Options:
1) ऋण सृजन बढ़ेगा✔
2) ऋण सृजन घटेगा
3) ऋण सृजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
4) ऋण सृजन पर कोई निश्चित प्रभाव नहीं पड़ेगा

Question 6. नाइट्रीकरण किसे परिवर्तित करने की जैविक प्रक्रिया है ?
Options:
1) N2 को नाइट्रेट में
2) N2 को नाइट्राइट में
3) अमोनिया को नाइट्राइट में✔
4) अमोनिया को N2 में

Question 7. निम्नलिखित विकल्पो में से किसके सदस्य राज्यों के मुख्य मंत्री होते हैं?
Options:
1)निति आयोग
2)वित्त आयोग
3)राष्ट्रीय विकास परिषद✔
4) चुनाव आयोग

Question 8. जब बढ़ती हुई आय के साथ साथ किसी वस्तु की मांग बढ़ती है तो ऐसी वस्तु को क्या कहते हैं ?
Options:
1) उत्कृष्ट माल✔
2) निम्नस्तरीय माल
3) निकृष्ट माल
4) सामान्य माल

Question 9. भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौनसा प्रमुख कच्चा पदार्थ है ?
Options:
1) खनिज तेल
2) प्राकृतिक गैस
3) यूरेनियम
4) कोयला✔

Question 10. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा जल प्रदूषण का उपचार है?
Options:
1) बैग हाउस निस्यन्दक
2) विंड्रो कम्पोस्टिंग
3) वैनच्यूरी स्क्रबर
4) प्रतिवर्ती परासरण✔

Question 11. नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक प्राथमिक रूप से संसद की निम्नलिखित में से किस समिति से जुड़ा हुआ है ?
Options:
1) प्राक्कलन समिति
2) सार्वजनिक उपक्रम समिति
3) लोक लेखा समिति✔
4) सभी विकल्प सही हैं

Question 12. किसी वस्तू की माँग एक प्रत्यक्ष माँग है, किंतु उत्पादन के घटक की माँग क्या कहलाती है ?
Options:
1) अनुप्रस्थ माँग
2) संयुक्त माँग
3) व्युत्पन्न माँग✔
4) स्वतंत्र माँग

Question 13. मूल्य ह्रास किसके मूल्य की हानि है ?
Options:
1) अंतिम उत्पाद (माल)
2) मशीनरी (यंत्र समूह)✔
3) पूँजी स्टॉक
4) वस्तुसूची का स्टॉक

Question 14. कुतुब मीनार के पास स्थित महरौली पिलर प्राथमिक रूप से किस कारण प्रसिद्ध है?
Options:
1) लोकप्रसिद्ध ऊंचाई के कारण
2) पत्थर पर हुई कटाई की कारीगिरी के कारण
3) उत्कृष्ट गुणवता की ईस्पात के कारण✔
4) शीर्ष पर बुद्ध की मूर्ती के कारण

Question 15. भारतवर्ष में खरीफ की फसल की कटाई वर्ष के किन महीनों में की जाती है ?
Options:
1) जनवरी-मार्च
2) फरवरी-अप्रैल
3) सितंबर-अक्तूबर✔
4) नवम्बर-जनवरी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website