SSC EXAM GK QUESTION 05

SSC EXAM GK QUESTION 05


Question 1. विश्व की सबसे बड़ी कोरल रीफ 'ग्रेट बैरीयर रीफ' कहॉं स्थित है ?
Options:
1) कैरेबियन द्वीपसमूह
2) ऑस्ट्रेलिया✔
3) फिलिपीन्स
4) इण्डोनेशिया


Question 2. मस्तिष्क में दृश्य-सूचना के विकोडन और व्याख्या का सम्बन्ध किससे है ?
Options:
1) सामने वाली पालि
2) पश्चकपाल पालि
3) कनपटी की पालि✔
4) मित्तीय पालि

Question 3. फ्लेमिंग का 'वाम हस्त नियम' किससे संबन्धित है ?
Options:
1) धारा पर विधुत क्षेत्र
2) चुम्बक पर चुम्बकीय क्षेत्र
3) चुम्बक पर विधुत क्षेत्र
4) धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र✔

Question 4. एक घोल किसका कोलाइडी विलयन होता है ?
Options:
1) द्रव में द्रव✔
2) द्रव में ठोस
3) ठोस में गैस
4) ठोस में ठोस

Question 5. निम्नलिखित में से क्या मलजल-उपचार का उपोत्पाद है जिसे बायोगैस बनाने के लिए उसे अपघटित किया जाता है ?
Options:
1) (सीवेज) मलजल
2) गाढ़ा कीचड़✔
3) मलप्रणाल
4) कचरा

Question 6. ब्रिक्स न्यू डवलपमैन्ट बैंक (एन.डी.बी) का मुख्यालय कहॉं है ?
Options:
1) शंघाई✔
2) नई दिल्ली
3) ब्रासीलिआ
4) मॉस्को

Question 7. निम्नलिखित में से कौन-सा ईराकी शहर टिगरीश नदी के किनारे बसा हुआ है ?
Options:
1) बगदाद✔
2) मौसूल
3) किरकुक
4) बसरा

Question 8. मानव विकास सूचकांक कौन तैयार करता है ?
Options:
1) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम✔
2) विश्व व्यापार संगठन
3) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
4) विश्व स्वास्थ्य संगठन

Question 9. उबेर कप किस खेल से सम्बन्धित है?
Options:
1) फुटबॉल
2) हैंडबॉल
3) बैडमिंटन✔
4) स्कवॉश

Question 10. प्याज में खाद्य पदार्थ किस रूप में संचयित होती है ?
Options:
1) सेलुलोस✔
2) प्रोटीन
3) स्टार्च
4) शर्करा

Question 11. मीबोमियन ग्रन्थि किसमें स्थित होती है?
Options:
1) ऑंख✔
2) कान
3) नाक
4) त्वचा

Question 12. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामीन पानी में घुलनशील है ?
Options:
1) विटामिन A और विटामिन B
2) विटामिन B और विटामिन C✔
3) विटामिन C और विटामिन D
4) विटामिन A और विटामिन K

Question 13. अर्थशास्त्र की दृष्टि से, यदि बिना किसी को बदतर बनाए किसी और कि बेहतरि संभव है, तो वह स्थिति कैसी होती है?
Options:
1) अदक्ष
2) दक्ष
3) इष्टतम
4) परेटो-श्रेष्ठ✔

Question 14. 'ग्रीन हाउस प्रभाव' का क्या अभिप्राय है ?
Options:
1) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में घरों का प्रदूषण
2) ओज़ोन परत द्वारा परा-बैंगनी किरणों को रोकना
3) वायुमंडलीय गैसों के कारण सौर ऊर्जा को रोकना✔
4) हरे रंग की इमारतों को नुकसान

Question 15. जनरल डॉयर, जो जलियांवाला बाग नरसंहार का दोषी था, किसके द्वारा मारा गया था ?
Options:
1) हसरत मोहिनी
2) वीर सावरकर
3) ऊधम सिंह✔
4) जतिन दास

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website