SSC EXAM GK QUESTION 08

SSC EXAM GK QUESTION 08


1. "नेट न्यूट्रालिटी" क्या है ?
1) इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों (ISP) और सरकारों को इंटरनेट में पाए जाने वाले सभी डाटा के साथ समान रुप से व्यवहार करना चाहिए✔
2) इंटरनेट में अवैध नकल को रोकना चाहिए
3) इंटरनेट उपभोक्ता को सामाजिक माध्यम पर संतुलित प्रतिक्रिया / टिप्पणी देना चाहिए।
4) अवांछित और हानिकारक मैलवेयर और वायरस से इंटरनेट को मुक्त रखना चाहिए


2. उत्पाद शुल्क किस पर लगाया जाता है ?
Options:
1) माल के बिक्री पर
2) माल के उत्पादन पर✔
3) माल के आयात पर
4) माल के निर्यात पर

3. स्वर्ण क्रान्ति किसकी बढ़त को इंगित करती है?
Options:
1) उत्तर-पूरब में उग्रवाद
2) तेल-बीज का उत्पादन✔
3) बागवानी
4) सोने के आयात में बढ़त

4. गरम जल-बैग में जल का उपयोग किया जाता है क्योंकि ____
Options:
1) वह आसानी से मिलता है
2) उसका विशिष्ट गुरुत्वाकर्षण ज्यादा है
3) उसका विशिष्ट ऊष्मा ज्यादा है✔
4) वह एक तरल पदार्थ है

5. जनहित याचिका का मतलब क्या है?
Options:
1) कुछ भी जिसमें जनहित हो
2) पीड़ित व्यक्ति द्वारा अदालत में जनहित में लाया गया मुकदमा
3) किसी व्यक्ति द्वारा अदालत में जनहित में लाया गया मुकदमा✔
4) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनहित में जारी किया गया निर्देश

6. महात्मा गाँधी को सबसे पहले "राष्ट्रपिता" के नाम से किसने सम्बोधित किया था?
Options:
1) जवाहरलाल नेहरू
2) सरदार वल्लभ भाई पटेल
3) सी. राजगोपालाचारी
4) सुभाषचन्द्र बोस✔

7.अंग्रेज़ (ब्रिटिश) सरकार द्वारा महात्मा गाँधी को दी गई कौन सी पदवी असहयोग आंदोलन के समय लौटा दी गई थी?
Options:
1) हिंद केसरी
2) राय बहादुर
3) राइट ऑनरबल
4) कैसर-ए-हिंद✔

8. यदि एक तरल पदार्थ का तापमान 32° F है तो सेलसियस में उसका तापमान कितना है?
Options:
1) 32° C
2) 0° C✔
3) 100° C
4) 212° C

9. शरीर का वह भाग जिस पर शरीर का समस्त भार केन्द्रित होता है, वह किस नाम से जाना जाता है ?
Options:
1) डेड सेंटर
2) सेन्टर ऑफ मास✔
3) सेन्टर ऑफ ग्रेविटी
4) सेन्टर ऑफ मोशन

10. मस्तिष्क के कौनसे हिस्से को "लघु मस्तिष्क"के नाम से भी जाना जाता है ?
Options:
1) सेरिब्रम
2) सेरीबेल्लम✔
3) थालामस
4) हाइपोथालामस

11. कौनसा जीव अल्कोहल किण्वन करता है ?
Options:
1) क्लोरेल्ला
2) यीस्ट (खमीर)✔
3) एगेरिकस
4) प्युक्कीनिया

12. निम्नलिखित में से किन नदी समूहों का तिब्बत में जन्म होता है ?
Options:
1) ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलज✔
2) गंगा, सतलज और यमुना
3) ब्रह्मपुत्र, गंगा और सतलज
4) चिनाब, रावी और सतलज

13. कपास की खेती के लिए भारत में सबसे उत्तम प्रदेश कौनसा है?
Options:
1) ब्रह्मपुत्र घाटी
2) दक्कन का पठार✔
3) सिन्धु-गंगा घाटी
4) रान ऑफ कच

14. किसी आवेशित संवाहक पदार्थ में विद्युत शक्ति कहाँ रहती है?
Options:
1) केंद्रीय भाग में
2) पूरे शरीर में
3) शरीर की प्रकृति पर निर्भर करती है
4) बाहरी सतह पर✔

15. समुद्र का रंग नीला दिखता है क्योंकि उसके ऊपर गिरने वाली सूर्य की किरण का ____ होता है ।
Options:
1) परावर्तन
2) दिशा-परिवर्तन
3) विवर्तन
4) प्रकीर्णन✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website