SSC EXAM GK QUESTION 13

SSC EXAM GK QUESTION 13

1. पर्वतीय क्षेत्रों में जल का क्वथनांक क्या होगा ?
Options:
1) वही जो समुन्द्र तल पर होता है
2) जितना समुन्द्र तल पर होता है, उससे कम✔
3) जितना समुन्द्र तल पर होता है, उससे अधिक
4) बर्फ के गलनांक के बराबर

2. गाँधीजी के ‘सत्याग्रह’ का निम्नलितिखत में से किन्हीं दो से जुडाव है ?
Options:
1) ज्ञान और धर्म
2) सच्चाई और अहिंसा✔
3) सच्चाई और उदारता
4) मातृभूमि के प्रति प्यार और औपनिवेशिक स्वामियों के प्रति घृणा

3. जनसंख्या घनत्व’ से आप क्या समझते हैं ?
Options:
1) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का कुल जनसंख्या से अनुपात
2) प्रति वर्ग कि.मी. में रहने वाले लोगों की संख्या✔
3) किसी शहर में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
4) प्रति कि.मी. रहने वाले व्यक्तियों की संख्या

4. निम्नलिखित में से कौन-सी ‘पूँजीवादी अर्थव्यवस्था’ की विशेषता नहीं है ?
Options:
1) निजी सम्पत्ति का अधिकार
2) प्रतियोगीता होना
3) सेवा-प्रयोजन✔
4) उपभोक्ताओं को चुनाव की स्वतन्त्रता

5. सुनीता विलियम्स कौन है ?
Options:
1) अंतरिक्ष यात्री✔
2) मिसाईल विज्ञानी
3) नाभिकीय वैज्ञानिक
4) अंतरिक्ष भौतिक-विज्ञानी

6. सुप्रसिद्ध पुस्तक ‘ काबुलीवाला ‘ के लेखक कौन हैं?
Options:
1) बंकिम चन्द्र चटर्जी
2) रविन्द्र नाथ टैगोर✔
3) मुन्शी प्रेम चन्द
4) खान अब्दुल गफ्फार खान

Question 7. बुली’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से कौन से खेल में किया जाता है ?
Options:
1) क्रिकेट
2) हॉकी✔
3) बैडमिन्टन
4) टेनिस

8. निम्नलिखित में से किस पहलवान को ‘राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार’ दिया गया था ?
Options:
1)विजेन्द्र सिंह
2)सुशील कुमार✔
3)आनन्द कुमार सिंह
4)ज़ोरावर सिंह फौजदार

9. लोहमयता एक रोग है जो श्वास के साथ निम्नलिखित में से क्या अन्दर लेने से होता है?
Options:
1) सिलिका धूल
2) लौह-धूल✔
3) जस्त (जिंक) धूल
4) कोयला-धूल

10. दोआब का क्या मतलब होता है?
Options:
1) दो पर्वतों के बीच की भूमि
2) दो झीलों के बीच की भूमि
3) दो नदियों के बीच की भूमि✔
4) दो समुन्द्रों के बीच की भूमि

Question 11. आर्य-समाज के संस्थापक कौन थे ?
Options:
1) आचार्य नरेन्द्र देव
2) दयानन्द सरस्वती✔
3) राजा राम मोहन राय
4) आचार्य विनोबा भावे

Question 12. लोंग किससे प्राप्त होती है ?
Options:
1) जड
2) तना
3) पत्तियॉं
4) फूल की कली✔

Question 13. दक्षिण गंगोत्री क्या है ?
Options:
1) आन्ध्र प्रदेश में नदी घाटी
2) अंटार्कटिका में स्थित स्वचालित स्टेशन✔
3) गंगा नदी का दूसरा स्रोत
4) भारतीय समुन्द्र में स्थित द्वीप

14. जापान को ‘लैंड़ ऑफ द राईजि़ंग सन’ क्यों कहा जाता है ?
Options:
1) सूर्यास्त होते ही सूर्योदय हो जाता है
2) जापान में दिन भर सुर्य आकाश मे पूर्व दिशा में ही रहता है
3) चूंकि जापान विश्व में ऐसा देश है जो पूर्व में सबसे अंतिम छोर पर है, अतः वहाँ सूर्योदय सबसे पहले होता है✔
4) सूर्य की किरणें समुन्द्र के जल से अपवर्तित हो कर जापान में सूर्योदय को अत्याधिक सुन्दर बना देती हैं

15. राष्ट्रीय रेल संग्रहालय’ कहाँ स्थित है ?
Options:
1) दिल्ली✔
2) उत्तर प्रदेश
3) पंजाब
4) हिमाचल प्रदेश

SSC EXAM GK QUESTION 13

One thought on “SSC EXAM GK QUESTION 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top