SSC EXAM GK QUESTION 14

SSC EXAM GK QUESTION 14

Question 1. न्यूनतम अल्पकालीन प्राकृतिक संकट कौन सा है ?
Options:
1) बर्फानी तूफान
2) भूकंप
3) ज्वालामुखी विस्फोट
4) बिजली की चमक✔

Question 2. “डॉट्स” नामक इलाज किस बीमारी के लिए किया जाता है ?
Options:
1) पोलिओ
2) एड्स
3) हिपेटाइटिस
4) क्षयरोग✔

Question 3. तालिकोटा के युद्ध के समय विजयनगर साम्राज्य में कौन से राजवंश का राज था ?
Options:
1) संगम
2)अनिरिदु
3)तुलुवा✔
4)सलूवा

Question 4. पोलो या चंगन खेलते समय निम्नलिखित में से किस सुलतान की मृत्यु हुई ?
Options:
1) कुतुबुद्दीन ऐबक✔
2) बलबन
3) इल्तुतमिश
4) नसीरुद्दीन मुहम्मद

Question 5. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है ?
Options:
1) बेसाल्ट
2) लेकोलिथ
3) लावा
4) मेगमा✔

Question 6. मैग्नीशियम निम्नलिखित में से किसका संघटक धातु है ?
Options:
1) पर्णहरित अणु (क्लोरोफिल)✔
2) डी.एन.ए.
3) माइटोकान्ड्रिया
4) राइबोसोम

Question 7. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रवर्धक साधन के रूप में प्रयुक्त होता है ?
Options:
1) ट्रान्सफार्मर
2) डायोड
3) संधारित्र
4) ट्रान्जिस्टर✔

Question 8. _____ ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌दो पक्षों के बीच सम्प्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि संप्रेषण कैसे किया जाए ।
Options:
1) पाथ
2) एस.एल.ए
3) बॉन्ड
4) प्रोटोकॉल✔

Question 9. विरंजन पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है ?
Options:
1) ऑक्सीजन
2) हाइड्रोजन
3) नाइट्रोजन
4) क्लोरीन✔

Question 10. ओजोन की परत में रिक्तीकरण किसके कारण होता है ?
Options:
1) नाइट्रस ऑक्साइड
2) कार्बन डाइऑक्साइड
3) क्लोरोफ्लुरोकार्बन✔
4) मीथेन

Question 11. सरिस्का और रणथंबोर निम्नलिखित में से किसका सुरक्षित स्थान है ?
Options:
1) सिंह
2) हिरण
3) बाघ✔
4) भालू

Question 12. अंतर्राष्ट्रीय समझदारी (इंटरनैशनल अंडरस्टेंडिंग) के लिए दिया जाने वाला जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है ?
Options:
1) राष्ट्रीय कला व सांस्कृतिक केन्द्र
2) युवा और खेलकूद विभाग
3) नेहरू स्मारक संग्रहालय
4) भारतीय सांस्कृतिक संबन्ध परिषद✔

Question 13. फॉस्फोरस को पानी में क्यों रखा जाता हैं ?
Options:
1) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत अधिक होता है
2) क्योंकि उसका ज्वलन तापमान बहुत कम होता है✔
3) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान अधिक होता है
4) क्योंकि उसका क्रांतिक तापमान कम होता है

Question 14. माउंट आबू स्थित मशहूर दिलवाड़ा मन्दिर निम्नलिखित में से किस समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है ?
Options:
1) बौद्ध
2) जैन✔
3) सिक्ख
4) पारसी

Question 15. आवाज की माप का मात्रक क्या है ?
Options:
1) डेसिबल✔
2) हर्टज़
3) एम्प्लिफायर
4) एकौस्टिक्स

SSC EXAM GK QUESTION 14

One thought on “SSC EXAM GK QUESTION 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top