SSC EXAM MATH QUESTION 07

SSC EXAM MATH QUESTION 07


Q1 : पूजा जब 3 किमी. प्रति घण्टा की चाल से बाजार जाती है तो 9 मिनट देरी से पहुंचती है | जब वह 5 किमी. प्रति घण्टा की चाल से जाती है तो 7 मिनट पहले पहुंच जाती है तो उसके घर से बाजार की दूरी क्या है ?
(i) 4 किमी.
(ii) 3 किमी.
(iii) 9 किमी.
(iv) 2 किमी. ✅


Q.2 : एक लड़का 8 किमी. की दूरी 4 किमी. / घण्टा की दर से, 6 किमी. की दूरी 3 किमी./ घण्टा की दर से और 4 किमी. की दूरी 2 किमी/ घण्टा की दर से तय करता है | पूरी यात्रा की औसत चाल क्या है ?
(i) 4 km/h
(ii) 3 km/h ✅
(iii) 8 km/h
(iv) 9 km/h

Q.3 : एक व्यक्ति 160 किमी.दूरी 64 किमी./ घण्टा की चाल से तथा वापसी की दूरी 80 किमी./ घण्टा की चाल से तय करता है पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल कितनी है ?
(i) 32.11km/h
(ii) 17.11 km/h
(iii) 10.11 km/h
(iv) 71.11 km/h ✅

Q.4 : एक कार 4 घण्टे में 144 किमी. जाती हैं ,तो बताओ वह 9 घण्टे में कितनी दूरी तय करेगी ?
(i) 189 km
(ii) 324 km ✅
(iii) 123 km
(iv) 890 km

Q.5: कोई व्यक्ति अपनी चाल का 5/3 से चलकर 20 मिनट पहले पहुंच जाता है | यदि वह अपनी वास्तविक चाल से चले तो कितना(मिनट) समय लगेगा ?
(i) 67
(ii) 50 ✅
(iii) 120
(iv) 37

Q.6 : एक आदमी मोटर साइकिल से 150 मीटर की दूरी 25 सैकण्ड में तय करता है | किमी प्रति घंटा में उसकी चाल कितनी है ?
(i) 40.6
(ii) 25.6
(iii) 24.6
(iv) 21.6 ✅

Q7: A एवं B एक कार्य को 8 दिन में कर सकते हैं B और C वही कार्य 12 दिन में कर सकते हैं A,B एवं C मिलकर उसे 6 दिन में पूरा कर सकते हैं A,और C मिलकर उसे कितने दिन में पूरा करेंगे ?
(i)5
(ii)3
(iii)8 ✅
(iv)2

Q.8: अनु, अनिता व रीना कार्य को क्रमशः 8 दिन, 10 दिन व 12 दिन में पूरा कर सकती है तो बताओ वे तीनों मिलकर उसे कितने दिन में पूरा करेगी ?
(i) 189/45
(ii)120/37 ✅
(iii) 289/67
(iv) 178/37

Q.9: A एक काम को 9 दिन में कर सकता हैं | यदि A की अपेक्षा B,50% अधिक कुशल है तो B उस काम को कितने दिन में कर सकता है ?
(i)8
(ii)6 ✅
(iii)4
(iv)2

Q.10 : A तथा B किसी कार्य को क्रमशः 12 दिन तथा 15 दिन में पूरा कर सकते है | उन्होंने मिलकर कार्य करना शुरू किया, लेकिन 4 दिन बाद A काम छोड़्कर चला गया | शेष कार्य को अकेले B ने आगे कितने दिनों में पूरा किया होगा ?
(i)8
(ii)6✅
(iii)90
(iv)45

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website