SSC Exam Mathematics Quiz 17 ( Important in Hindi )

SSC Exam Mathematics Quiz 17 ( Important in Hindi )


Q.1 यदि N = (√7 - √3)/(√7 + √3) है, तो N + (1/N) का मान क्या होगा?
A.2√2
B.5✔
C.10
D.13

Q.2 √10 + √4, √11 + √3, √7 + √7 में सबसे छोटी संख्या कौन सी है?
A.√10 + √4
B.√11 + √3✔
C.√7 + √7
D.सभी बराबर है

Q.3 709 में वह कौन सी छोटी से छोटी संख्या जोड़ी जाए, कि प्राप्त योग एक पूर्ण वर्ग हो?
A.8
B.12
C.20✔
D.32

Q.4 यदि 34N, 11 से विभाज्य होती है, तो N का मान क्या होगा?
A.1✔
B.3
C.4
D.9

Q.5 P की क्षमता Q से चार गुना है। P एक कार्य को करने में Q के द्वारा लिए गए समय से 45 दिन कम लेता है। यदि दोनों मिलकर कार्य करते हैं तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
A.10
B.12✔
C.15
D.30

Q.6 40% तथा 20% की दो क्रमिक छूट के बाद निवल (नेट) छूट (प्रतिशत में) क्या होगी?
A.60
B.68
C.52✔
D.48

Q.7 रमन, मनन तथा कमल साझेदार हैं तथा एक व्यापार में निवेश करते हैं। रमन कुल निवेश का 2/5 भाग तथा मनन कुल निवेश का 3/8 भाग निवेश करता है। क्रमशः रमन, मनन तथा कमल के लाभ का अनुपात क्या है?
A.16:15;9✔
B.16:15:31
C.2:3:5
D.15:16:9

Q.8 12500 रु. पर वार्षिक संयोजन द्वारा 12 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 2 वर्षों में मिलने वाला चक्रवृद्धि ब्याज (रु में ) क्या है?
A.3000
B.2980
C.3050
D.3180✔

Q.9 दो शंकुओं के वक्र पृष्ठ के क्षेत्रफलों का अनुपात 1 : 4 है तथा दोनों शंकुओं की तिरछी ऊँचाई का अनुपात 2 : 1 है। दोनों शंकुओं की त्रिज्या का अनुपात क्या होगा?
A.1:2
B.1:4
C.1:8✔
D.1:1

Q.10 एक अर्धगोले की त्रिज्या एक गोले की त्रिज्या से दोगुनी है। अर्धगोले तथा गोले के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा?
A.3:1✔
B.12:1
C.4:1
D.6:1

 

Specially thanks to ( With Regards )

क्विजकर्ता- चिराग बालियान जिला- मुज़फ्फरनगर , उत्तर प्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website