SSC Exam Mathematics Quiz 20 ( Important Question )

SSC Exam Mathematics Quiz 20( Important Question )


Q.1 A और B एक काम को Rs. 250 में करने की जिम्मेदारी लेते है। A उस काम को अकेले 5 दिन में और B उस काम को अकेले 15 दिन में कर सकता है। वे C की मदद से काम को 3 दिन में पूराकर लेते है। यदि सभी को कार्य के अनुपात में पारिश्रमिक मिलता हो तो C को कितनी राशि मिलेगी ?
A.50✔
B.100
C.150
D.200

Q.2. एक विक्रेता ने Rs. 900 में एक वस्तु खरीदी और सूची मूल्य इस प्रकार निर्धारित किया कि 10% छूट देने के बाद उसे 20% का लाभ हो, तो सूची मूल्य क्या है ?
A.1180
B.1080
C.1200✔
D.1100

Q.3.यदि 28 वस्तुओं का लागत मूल्य 21 वस्तुओं के बिक्री मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत कितना है ?
A.12%
B.100/3%✔
C.20%
D.50/3%

Q.4 .कोई धनराशि साधारण ब्याज पर 8 वर्ष में स्वत: दुगुनी हो जाती है, तो ब्याज दर ( प्रतिशत में ) कितनी है ?
A.17/2%
B.10%
C.21/2%
D.25/2%✔

Q.5 .यदि ( x - 5)^2 + (y - 2)^2 + (z - 9)^2 = 0 , तो (x + y - z) का मान क्या है ?
A.16
B.-1
C.-2✔
D.12

Q.6 .बिन्दु P,Q और R एक वृत्त पर इस प्रकार हैं कि ∠PQR = 40° और ∠QRP = 60° तो केन्द्र में चाप QR द्वारा अंतरित कोण कितना है ?
A.80°
B.120°
C.140°
D.160°✔

Q.7.यदि α + β = 90° और α:β = 2:1,तो cosα व cosβ का अनुपात क्या है ?
A.1:√3✔
B.1:3
C.1:√2
D.1:2

Q.8.13851 में वह कौन-सी न्यूनतम संख्या जोड़ी जाए कि ऐसी संख्या प्राप्त हो जो 87 से पूरी तरह विभाज्य हो ?
A.18
B.43
C.54
D.69✔

Q.9. 13 से.मी. की त्रिज्या वाले वृत्त के केन्द्र से 12 से.मी. की दूरी पर जीवा की लंबाई(सेमी) कितनी है ?
A.10✔
B.12
C.13
D.5

Q.10 .यदि Ɵ धनात्मक न्यून कोण है और 7cos^2 Ɵ + 3 sin^2 Ɵ = 4, तो θ का मान क्या है ?
A.60°✔
B.30°
C.45°
D.90°

 

Specially thanks to ( With Regards )

क्विजकर्ता- चिराग बालियान जिला- मुज़फ्फरनगर , उत्तर प्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website