SSC EXAM SCIENCE QUESTION 05

SSC EXAM SCIENCE QUESTION 05


प्रश्न 1. बीजों के अंकुरण के लिए सामान्यतः किसकी आवश्यकता नहीं होती है?
1प्रकाश✔
2जल
3वायु
4ऑक्सीजन

प्रश्न 2. नमक मिश्रित कपूर को शुद्ध किया जा सकता है-
1उर्ध्वपातन द्वारा✔
2निस्यन्दन
3आसवन
4अपकेन्द्रण

प्रश्न 3. 'कसीस का तेल' कहलाता है-
1सल्फ्यूरिक अम्ल✔
2नाइट्रिक अम्ल
3सिट्रिक अम्ल
4एसिटिक अम्ल

प्रश्न 4. 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से पाया जाता है-
1 मीथेन✔
2कार्बन
3जल
4मेथीन

प्रश्न 5. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपो में पाया जाता है, कहलाता है-
1अपररुपता ✔
2सन्क्रमण
3समावयवता
4घनत्व

प्रश्न 6. 'मृग मरीचिका' का कारण है-
1प्रकाश का अपवर्तन
2प्रकाश का परावर्तन
3प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन✔
4कोई नहीं

प्रश्न 7. लाल कमल का फूल हरे प्रकाश में देखने पर दिखाई देगा -
1नीला
2गुलाबी
3काला✔
4भुरा

प्रश्न 8. संवेग है-
1अदिश राशि
2प्रदिश राशि
3सदिश राशि✔
4सभी

प्रश्न 9. यदि वायुमन्डल न होता  तो दिन अवधि होती-
1अधिक
2अपरिवर्तित
3कम✔
4कुछ भी हो सकता है

प्रश्न 10. किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी. सी. जी. का टीका दिया जाता है?
1काली खासी
2डिफ़्थिरिआ
3राजयक्ष्मा (टी. बी.)✔
4एड्स

प्रश्न 11. गणना में सहायक गणतीय साधन के रूप में लघुणक की संकल्पना किसने की?
1प्रिस्टले
2इन्जेनहाउस
3जोसेफ़
4जॉन नेपियर✔

प्रश्न 12. रेडियो धर्मिता की खोज किसने की?
1एलेक्जेन्डर
2लुई पाश्चर
3फ़्रेडरिक
4हेनरी बेक्कुरल✔

प्रश्न 13. किस अंग के दोषपूर्ण कार्य करने से मधुमेह का रोग हो जाता है?
1यकृत
2आमाशय
3पित्ताशय
4अग्न्याशय✔

प्रश्न 14. जिप्सम का रासायनिक नाम है?
1सोडिअम फ़ास्फ़ेट
2मैग्निशिअम फ़ास्फ़ेट
3पोटेशिअम फ़ास्फ़ेट
4 कैल्सियम सल्फेट✔

प्रश्न 15. आपेक्षिक आर्द्रता नापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
1बेरोमीटर
2लेक्टोमीटर
3ओडोमीटर
4हाइग्रोमीटर✔

1. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते?
(A) कटहल
(B) गूलर
(C) आर्किड
(D) फर्न✔

2. बी. सी. जी. का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए?
(A) 6 माह
(B) सात दिन ✔
(C) जन्म के तुरन्त बाद
(D) 48 दिन

3. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?
(A) साल
(B) खैर ✔
(C) बबूल
(D) साजा

4. दिन के समय शांतिक्षेत्र में ध्वनि का अनुमेय स्तर निम्नलिखित में से कौन–सा है?
(A) 50dB
(B) 60dB
(C) 65dB
(D) 75dB✔

5. निम्न में से कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नही होता है?
(A) प्लेग ✔
(B) पीत ज्वर
(C) मलेरिया
(D) डेंगू

6. निम्नलिखित में से कौन कीट के शरीर से निकला स्राव है?
(A) मोती
(B) मूंगा
(C) लाख ✔
(D) गोंद

7. निम्नांकित में से कौन एक वृक्ष है जो कभी सामाजिक वानिकी में लोकप्रिय था, अब एक ‘पारिस्थितिक आतंकवादी’ माना गया ?
(A) बबूल
(B) अमलताश
(C) यूकैलिप्टस ✔
(D) नीम

8. निम्नलिखित में से किस एक को मनुष्य के लिए अंतिम उपाय की औषधि के रूप में माना जाता है?
(A) पेनिसिलिन
(B) टेट्रासाइक्लीन
(C) क्लोरेम्फेनिकोल
(D) स्ट्रप्टोमाइसिन✔

9. फुट और माउथ रोग निम्नलिखित में से प्रमुखत: किनमें पाया जाता है?
(A) मवेशी व भेड़ में
(B) मवेशी व सूअर में ✔
(C) भेड़ व सूअर में
(D) उपर्युक्त सभी में

10. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी?
(A) जे. एच. गिब्बन
(B) जोनस ई. शाल्क ✔
(C) रॉबर्ट एडवर्डस
(D) जेम्स सिम्पसन

11. उड़ने वाले पक्षियों में सबसे ऊँचे कद वाला कौन है?
(A) सारस ✔
(B) बगला
(C) शुतुरमुर्ग
(D) मोर

12. सूर्यमुखी, नारियल और मूंगफली में क्या समानता है?
(A) इनके फल खाने योग्य हैं
(B) इनके बीज खाने योग हैं
(C) ये रेशे के प्रमुख स्त्रोत हैं
(D) ये खाध तेल प्रदान करते हैं✔

13. मोटर कार के धुएँ से मानसिक रोग पैदा करने वाला प्रदूषक है–
(A) सीसा ✔
(B) NO2
(C) SO2
(D) Hg

14. ‘यलो केक’ नामक जिस वस्तु की सीमा पार तस्करी की जाती है, वह है–
(A) हिरोइन का अपरिष्कृत रूप
(B) कोकेन का अपरिष्कृत रूप
(C) यूरेनियम ऑक्साइड ✔
(D) अशोधित सोना

15. स्कूबा डुबकी (डाइबिंग) में, जल–पृष्ठ की ओर अवरोहण करते समय फेफड़ों के फट जाने का खतरा होता है। इसका कारण क्या है?
(A) आर्किमिडीज का नियम
(B) बायल का नियम ✔
(C) गै–लुसैक का संयोजी आयतन नियम
(D) ग्राहम विसरण नियम

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website