SSC EXAM SCIENCE QUESTION 11
1. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग का हमारे देश से पूर्ण रूप से उन्मूलन हो गया है !
(A) हैजा
(B) कुकुर खाँसी
(C) कैंसर
(D) चेचक ✔
2. सामान्य वायुमंडलीय दाब पर जल का क्वथनांक डिग्री सेंटीग्रेड में कितना होता है ?
(A) 90०
(B) 100० ✔
(C) 101०
(D) 102०
3. मानव नेत्र द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है -
(A) कार्निया पर
(B) आईरिस पर
(C) पुतली पर
(D) रेटिना पर✔
4. नेत्र-लेंस होता है -
(A) अभिसारी✔
(B) अपसारी
(C) अपसारी या अभिसारी
(D) इनमे से कोई नही
5. दूर-दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है -
(A) रेटिना पर
(B) रेटिना के पीछे✔
(C) रेटिना के आगे
(D) कहीं नही
6. स्वस्थ आँख के लिए स्टष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है -
(A) 25 सेमी✔
(B) 50 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) अनन्त पर
7. स्वस्थ आँख के लिए दूर-बिन्दु होता है -
(A) 25 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) अनन्त पर✔
8. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिन्दु स्थित होता है -
(A) 25 सेमी
(B) 25 सेमी से कम दूरी पर
(C) अनन्त पर
(D) अनन्त से कम दूरी पर✔
9. मनुष्य की आँख में रेटिना का क्या कार्य है ?
(A) धूल-मिट्टी से आँखों की रक्षा करना
(B) वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाना✔
(C) अश्रु बहाना
(D) इनमे से कोई नही
10. निकट दृष्टि दोष निवारण हेतु किस प्रकार के लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अवतल लेंस का✔
(B) उत्तल लेंस का
(C) A व B दोनों
(D) इनमे से कोई नही
11. दूर दृष्टि दोष के लिए किस प्रकार के लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस✔
(C) A व B दोनों
(D) इनमे से कोई नही
12. दूर दृष्टि एवं निकट दृष्टि दोनों दोष होने पर किस प्रकार के लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) A व B दोनों✔
(D) इनमे से कोई नही
13. एक अवतल लेंस की फोकस दूरी क्षमता 75 सेमी है. इसकी क्षमता बताइए -
(A) 2 डायोप्टर
(B) - 1.33 डायोप्टर✔
(C) - 2 डायोप्टर
(D) - 2.33 डायोप्टर
14. मानव नेत्र का भाग है -
(A) दृढ़ पटल
(B) आईरिस
(C) पुतली
(D) ये सभी✔
15. आईरिस के मध्य वाले छोटे छिद्र को कहते हैं -
(A) पुतली✔
(B) दृढ़ पटल
(C) रेटिना
(D) रक्तक पटल
1 Comments
Suraj Kumar
6 years ago - Reply5 questions explain