प्रश्न 1- मनुष्य में भोजन के पाचन से सम्बंधित प्रक्रिया कहां से शुरू होती है ? (A) पेट (B) खाने की नली (C) मुँह ✔? (D) छोटी आंत
? भोजन की शुरुआती पाचन क्रिया जिसमे दांत, जीभ और लार ग्रंथियां शामिल हैं
प्रश्न 2- नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ? (A) धमनी से ✔? (B) तंत्रिका से (C) त्वचा से (D) शिरा से
प्रश्न 3- इनमें से कौन सा जीव परजीवी पोषण के तरीके से अपना आहार लेता है? (A) पेनिसिलियम (B) प्लाज्मोडियम ✔? (C) पैरामीशियम (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
? परजीवी पोषण में जीव बिना किसी की हत्या किए दूसरे जीवित जीव के शरीर से भोजन प्राप्त करता है परजीवी पोषण कवक, बैक्टीरिया,पौधें-Cucuta और कुछ जानवरों में जैसे प्लास्मोडमियम, राउंड वर्म में पाया जाता है प्लाज्मोडियम मलेरिया रोग का भी कारण बनता है
प्रश्न 4- विटामिन ‘ए‘ का रासायनिक नाम ? (A) रेटिनाॅल ✔? (B) थायमिन (C) एस्कार्बिक एसिड (D) कैल्सिफेराॅल
प्रश्न 5- पाचन तंत्र में भोजन के साथ मिश्रित होने वाले पहले एंजाइम के बारे में बताएं? (A) पेप्सिन (B) ट्रिप्सिन (C) एमाइलेज ✔? (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
? मुंह में उपस्थित लार ग्रंथियां लारयुक्त एमाइलेज एंजाइम को निकालती हैं, जो स्टार्च युक्त भोजन को ग्लूकोज़ में तोड़ देती है स्टार्च या कार्बोहाइड्रेट का पाचन, मुंह में ही शुरू हो जाता है एमाइलेज पहला एंजाइम है जो पाचन की प्रक्रिया में मदद करता है
प्रश्न 6- मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है ? (A) प्लीहा ✔? (B) हृदय (C) यकृत (D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 7- जीवविज्ञान में निम्न में से कोशिकाओं की ऊर्जा मुद्रा के रूप में जाना जाता है? (A) PDP (B) DTP (C) ATP ✔? (D) ADP
? ATP (Adenosine Tri Phosphate) कोशिकाओं की ऊर्जा मुद्रा (energy currency of cells) के रूप में जाना जाता है
प्रश्न 8- नाभिकीय भट्टी में निम्न में से किस राशि का सरंक्षण होता है ? (A) ऊर्जा का (B) संवेग का (C) द्रव्यमान का (D) उपयुक्त सभी ✔?
प्रश्न 9- एक पौधे के तने में श्वसन (respiration) और श्वास (breathing) किसके माध्यम से होता है ? (A) लेनटीसेल्स (lenticels)✔? (B) स्टोमेटा (stomata) (C) रूट हेयर (root hair) (D) एयर ट्यूब (air tube)
श्वसन प्रक्रिया में गैसों के आदान-प्रदान के लिए पौधे या पेड़ों के तने में lenticels होते हैं
प्रश्न 10- किस जीव का हृदय तीन-कक्षीय होता हैं? (A) कबूतर (B) छिपकली ✔? (three-chambered) (C) मछली (D) शेर
प्रश्न 11- वह वाहिका जो रक्त वर्ण पदार्थ की वापसी का स्त्रोत है ? (A) नस (vein) ✔? (B) धमनी (artery) (C) कोशिकाएं (capillaries) (D) प्लेटलेट (platelet)
? धमनियां हृदय से शरीर के अंगों तक खून ले जाती हैं और नसें शरीर के अंगों से रक्त दिल तक वापस ले जाती हैं
प्रश्न 12- प्रकाश विद्युत उत्सर्जन की क्रिया निर्भर करती है ? (A) केवल आपतित प्रकाश की तरंग धैर्य पर (B) केवल सतह के कार्य फलन पर (C) केवल सतह की प्रकृति पर (D) उपर्युक्त सभी ✔?
प्रश्न 13- पौधों में भोजन का संवहन (Transportation) किस माध्यम से होता है? (A) जाइलम (B) फ्लोएम ✔? (C) कम्पेनियन सेल्स (D) ट्रेकीड
? पौधों में दो ऊतक होते हैं जो संवहन में सहायता करते हैं जाइलम जल के संवहन में प्रमुख भूमिका अदा करता है जबकि फ्लोएम भोजन का संवहन करता है
प्रश्न 14- शरीर में घाव होने या कटने के बाद रक्त किसके कारण जम जाता है ताकि ज्यादा रक्त शरीर से न बहे? (A) WBC (B) RBC (C) प्लेटलेट्स ✔? (D) प्लाज्मा
? रक्त कोशिकाएं एक साथ सिकुड़ने लगती हैं और रक्त का थक्का बन जाता हैं, जिससे रक्त का बहना रुक जाता है. ये थक्के प्लेटलेट द्वारा बनते है जो कि रक्त कोशिका में होते है
प्रश्न 15- रक्त, धमनी में फोर्स से जाता है, तो वेव या लहरों जैसा विस्तार होता है, इस अवस्था को क्या कहते है? (A) दिल का धड़कना (B) पल्स ✔? (C) रक्त का बहना (D) टिकिंग
? जब रक्त धमनी में फोर्स से जाता है तो धमनी का विस्तार होता है जिसे पल्स कहते है. एक व्यक्ति की पल्स दर 70 से 72 प्रति मिनट होती है
0 Comments