SSC MATH QUIZ 13 IN HINDI

SSC MATH QUIZ 13 IN HINDI


Q.1 तीन क्रमागत विषम संख्याओं का योग __ से हमेशा विभाजित होता है।
A.3✔
B.9
C.15
D.21

Q.2 एक लड़का 1 से 20 तक की सभी प्राकृतिक संख्याओं को जोड़ता है लेकिन वह एक संख्या को दो बार जोड़ देता है जिसके कारण योग 215 हो जाता है। वह संख्या क्या है जिसको उसने दो बार जोड़ा है?
A.5✔
B.7
C.11
D.15

Q.3 N के किस मान के लिए 34N एक पूर्ण घन होगा, जहां 34N एक 3 अंकों की संख्या है?
A.2
B.3✔
C.4
D.5

Q.4 एक टंकी का 6/7 भाग तेल से भरा है। 60 लीटर तेल निकाल लेने के बाद टंकी का 4/5 भाग भरा रहता है। टंकी की क्षमता (लीटर में) क्या है?
A.350
B.700
C.360
D.1050✔

Q.5 P, Q तथा R मिलकर किसी कार्य को 40 दिनों में पूरा कर सकते है। P तथा Q उसी कार्य को 90 दिनों में पूरा कर सकते हैं। R अकेला उस कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
A.40
B.72✔
C.84
D.90

Q.6 A अकेला किसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर सकता है, B अकेला उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकता है तथा C अकेला उसी कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकता है। यह एक साथ कार्य को पूरा करते हैं तथा 4500 रु. कमाते हैं। C का हिस्सा क्या होगा?
A.1800
B.900
C.1200✔
D.1500

Q.7 अंकित मूल्य का 3/4 विक्रय मूल्य के 5/6 के बराबर है। छूट प्रतिशत क्या है?
A.12.5
B.10✔
C.15
D.11.11

Q.8 एक दुकानदार अपने सामान को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है लेकिन वह एक कि.ग्रा. के बाट के स्थान पर 930 ग्राम के बाट का प्रयोग करता है। दुकानदार का लाभ प्रतिशत क्या होगा?
A.3.76
B.7.52✔
C.9.85
D.10.36

Q.9 यदि एक बेलन की ऊँचाई में 35% की वृद्धि की जाती है तथा त्रिज्या में 10% की वृद्धि की जाती है, तो बेलन के वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
A.46.5
B.45
C.48.5✔
D.49.7

Q.10 यदि साधारण ब्याज पर लगाई गई कोई धनराशि 3 वर्षों में 5 गुना हो जाती है, तो कितने वर्षों में वह 13 गुना हो जाएगी?
A.6
B.15
C.9✔
D.12

BY - चिराग बालियान जिला- मुज़फ्फरनगर , उत्तर प्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website