Standard Deviation Questions ( मानक विचलन )

Geography : Standard Deviation Questions


मानक विचलन 


प्रश्न=01. निम्न में से कौन सी एक अपकिरण ज्ञात करने की विधि है?
(अ) बहुलक
(ब) माध्यिका
(स) माध्य
(द) मानक विचलन

(द)✔

प्रश्न=02. अपकिरण का सबसे आदर्श माप किसमें होता है?
(अ) माध्य विचलन
(ब) लोरेन्ज़ वक्र
(स) प्रमाप विचलन
(द) अपसरण

(स)✔

प्रश्न=03. मानक विचलन में हमेशा विचलन निकाले जाते हैं ?
(अ) लोरेन्ज़ वक्र से
(ब) समांतर माध्य से
(स) बहुलक से
(द) माध्यिका से

(ब)✔

प्रश्न=04. मानक विचलन में मोडुलस का उपयोग ------- जाता है?
(अ) किया
(ब) कुछ कह नही सकते
(स)नही किया
(द) कोई नही

(स)✔

प्रश्न=05 मोडुलस का उपयोग किसमें किया जाता है?
(अ) माध्य विचलन
(ब) मानक विचलन
(स) लोरेन्ज़ वक्र
(द) सह सबंध

(अ)✔

प्रश्न=06. मानक विचलन का माप श्रेणी के सभी मूल्यों पर आधारित होता है यह कथन ----?
(अ) गलत है
(ब) सही है
(स) पता नही
(द) पूर्णतया गलत है

(ब)✔

प्रश्न=07 मानक विचलन में बीज गणितीय चिन्हों की अवहेलना.---------- ?
(अ) होती है
(ब) नही होती है
(स) हमेशा होती है
(द) सभी गलत

(ब)✔

प्रश्न=8. दो या दो से अधिक संमक श्रेणियों के अपकिरण की तुलना करने में कौन परम उपयोगी हैं ?
(अ) माध्य विचलन
(ब) बहुलक विचलन
(स) मानक विचलन
(द) सहसबन्ध

(स)✔

प्रश्न=09. यदि किसी समंक श्रेणी में मानक विचलन गुणांक का मान 0.459 आता है तो उस श्रेणी में विचरण गुणांक का मान कितना होगा?
(अ) 4.59%
(ब) 45.9%
(स) 459%
(द) 0.459/100%

(ब)✔

प्रश्न=10. यदि एक संमक श्रेणी का समांतर माध्य 24 है तथा मानक विचलन 8 है तो मानक विचलन गुणांक कितना होगा?
(अ) 3
(ब) 192
(स) 0.33
(द) आंकड़े अपर्याप्त है

(स)✔

प्रश्न=11. मानक विचलन की उपयोगिता के संबंध में सत्य कथन है ?
1. मानक विचलन द्वारा दो या दो से अधिक श्रेणियों की तुलना की जाती हैं
2. यह किसी श्रेणी की सभी पद मूल्यों पर आधारित होता है

(अ) केवल 1 सही है
(ब) केवल 2 सही
(स) इनमें से कोई नहीं
(द) 1 और 2 सही है

(द)✔
व्याख्या:- मानक विचलन समांतर माध्य एवं आदर्श माध्य के आधार पर निकाला जाता है मानक विचलन का उपयोग अनेक सांख्यिकी विधियों में अर्थ की पूर्णता तथा विश्लेषण के लिए किया जाता है

प्रश्न=12. मानक विचलन के गुणों के संबंध में सत्य कथन हैं ?
1. मानक विचलन में माध्य विचलन के अवगुणों का समावेश नहीं होता है
2 मानक विचलन में सदैव समांतर माध्य का उपयोग किया जाता है

(अ) केवल 1 सही है
(ब) केवल 2 सही है
(स) 1 और 2 सही है
(द) में से कोई नहीं

(स)✔
व्याख्या:- मानक विचलन में केवल समानांतर माध्य का उपयोग किया जाता है जबकि अन्य किसी श्रेणी के माध्य विचलन के लिए अन्य किसी भी सांख्यिकी माध्य का प्रयोग किया जा सकता है

प्रश्न=13. किसी श्रेणी के समांतर माध्य से उसके विभिन्न पद मूल्यों के विचलनो के वर्गों के समांतर माध्य के वर्गमूल को कहते हैं?
(अ) सहसंबंध
(ब) मानक विचलन
(स) समांतर माध्य
(द) माध्यिका

(ब)✔
व्याख्या:- मानक विचलन की प्रमुख विशेषता-
1.यह परीकरण को ज्ञात करने की एक विधि है
2. इसको द्वितीय परीकरण घात भी कहा जाता है
3. प्रमाप विचलन किसी भी अपरिक्रम को ज्ञात करने का सबसे आदर्श माप होता है।

प्रश्न=14. अपरिकरण ज्ञात करने की एक रीति का नाम है?
(अ) प्रमाप विचलन
(ब) माध्य विचलन
(स) चतुर्थक विचलन
(द) बहुलक

(अ)✔
व्याख्या:- अपरीकरण ज्ञात करने की एक रीति का नाम है प्रमाप विचलन

प्रश्न=15. द्वितीय आपकिरण घात कहा जाता है ?
(अ) प्रमाप विचलन
(ब) माध्य विचलन
(स) बिंदु रेखीय रिती
(द) चतुर्थक विचलन

(अ)✔
व्याख्या:- प्रमाप विचलन को द्वित्तीय अपकिरण घात कहा जाता है

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

कालूराम मालवीय पाली, लालशंकर पटेल डूंगरपुर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website