Supreme court Quiz 01

Supreme court Quiz 01


उच्चत्तम न्यायलय
???????


01. संविधान के किस अनुच्छेद में उच्चतम न्यायालय के गठन के संबंध में प्रावधान किया गया है ?
{A} अनुच्छेद 124
{B} अनुच्छेद 128
{C} अनुच्छेद 142
{D} अनुच्छेद 153
[A] ✔

02. 21 फरवरी 2008 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या  26 से बढ़ाकर (मुख्य न्यायाधीश सहित) कितनी करने का निर्णय लिया गया है ?
{A} 29
{B} 30
{C} 31
{D} 33
[C] ✔

03. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के लिए किसी व्यक्ति में निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-
【1】 वह भारत का नागरिक हो।
【2】 वह किसी उच्च न्यायालय में लगातार कम से कम 10 वर्ष तक न्यायाधीश रह चुका हो।
【3】 वह उच्च न्यायालय में कम से कम 05 वर्ष से विधि व्यवसाय कर रहा हो
【4】 वह राष्ट्रपति की राय से लब्धप्रतिष्ठ विधिवेत्ता हो।
उपयुक्त मैं से असत्य कथन है ?
कूट:-
{A} केवल 2
{B} केवल 3
{C} 2 और 3
{D} उपर्युक्त में से कोई नहीं
[C] ✔

04. भारत के प्रथम मुख्य न्यायाधीश-
{A} न्यायमूर्ति हीरालाल जे कानिया
{B} न्यायमूर्ति मेहरचंद महाजन
{C} न्यायमूर्ति बी के मुखर्जी
{D} न्यायमूर्ति भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा
[A] ✔

05. सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के पद पर सबसे लंबा कार्यकाल किसका था ?
{A} न्यायमूर्ति के एन वांचू
{B} न्यायमूर्ति वाई वी चंद्रचूड़
{C} न्यायमूर्ति पी एन भगवती
{D} न्यायमूर्ति ES वेंकटरमन
[B] ✔

06. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति अनुच्छेद 124 के तहत किसके द्वारा की जाती है ?
{A} संसद
{B} राष्ट्रपति
{C} उपराष्ट्रपति
{D} समस्त राज्यों के राज्यपाल
[B] ✔

07. संविधान के किस अनुच्छेद में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को नियुक्त करने के संबंध में प्रावधान किया गया है ?
{A}अनुच्छेद 124
{B}अनुच्छेद 125
{C}अनुच्छेद 126
{D}अनुच्छेद 128
[C] ✔

08. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को उनके पद की शपथ ग्रहण कौन कराता है ?
{A} उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
{B} उपराष्ट्रपति
{C} राष्ट्रपति
{D} प्रधानमंत्री
[C] ✔

09. किस अनुच्छेद के अनुसार उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु पूरी करने तक अपने पद पर बना रहता है, यदि वह राष्ट्रपति द्वारा असमर्थता या कदाचार से अपने पद सेना हटा दिया जाए ?
{A}अनुच्छेद 124(1)
{B}अनुच्छेद 124(2)
{C}अनुच्छेद 124(3)
{D}अनुच्छेद 124(4)
[B] ✔

10.  सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को असमय पद से हटाने के लिए महाभियोग का प्रस्ताव संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जाता है ?
{A} लोकसभा
{B} राज्यसभा
{C} उपयुक्त दोनों
{D} उपरोक्त में से कोई नहीं
[C] ✔

11. परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्व के तथ्य पर परामर्श देता है, जो उसे भेजा जाए–
{A} संघीय विधि मंत्री द्वारा
{B} किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा
{C} प्रधानमंत्री द्वारा
{D} राष्ट्रपति द्वारा
[D] ✔

12. जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोकहित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
{A} एम. हिदायतुल्ला
{B} ए. एम. अहमदी
{C} ए. एस. आनन्द
{D} पी. एन. भगवती
[D] ✔

13. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम– से– कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?
{A} 20
{B} 10
{C} 8
{D} 25
[B] ✔

14. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश हटाए जा सकते हैं–
{A} सी. बी. आई की जाँच पर
{B} भारत के मुख्य न्यायाधीश की जाँच पर
{C} भारत की बार काउन्सिल की रिपोर्ट पर
{D} संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर
[D] ✔

15. भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है ?
{A} भारत की संसद
{B} भारत का राष्ट्रपति
{C} केन्द्रीय विधि मंत्रालय
{D} भारत का मुख्य न्यायाधीश
[A] ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website