Sustainable Development Questions and Answers

आपकी बेहतरीन तैयारी के लिए यहाँ हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, POLICE, PATWARI, RAILWAY, BANKING, LDC CLERK, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL) को ध्यान में रखते हुए इस Science Biology : Sustainable Development Questions MCQ Quiz में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे -

1. भारत में प्रथम जैव मंडलीय (Biosphere) क्षेत्र है ?

2. भारत में किन राज्यों को जय विविधता का द्वार कहते हैं ?

3. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जीवो का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है ?

4. हॉटस्पॉट की अवधारणा का प्रतिपादन सबसे पहले 1988 ईस्वी में किसने किया ?

5. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है ?

6. जैवविकाश (Biodiversity) को सर्वप्रथम किसने समझाया ?

7. पर्यावरण के अजैव अवयव का उदाहरण है

7. पर्यावरण के अजैव अवयव का उदाहरण है

8. मृदा अपरदन रोका जा सकता है ?

प्रश्न=9. किसके अंतर्गत पर्यावरण के संरक्षण के साथ साथ वर्तमान मानवीय जरूरतों को पूरा करते हुए आने वाली भावी पीढ़ियों की आवश्यकताओं को भी पूरा करना सुनिश्चित किया जाता है ?

प्रश्न=10. संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन 2005 दस्तावेज में स्थायित्व विकास को किनसे जोड़कर देखा गया है ?

प्रश्न=11. सस्टेनेबल शब्द कब प्रयोग में लाया गया ?

प्रश्न=12. सस्टेनेबल शब्द किनके द्वारा प्रयोग में लाया गया ?

प्रश्न=13. एजेंडा 21 क्या है ?

प्रश्न=14. वे जातियां जिनके विलुप्त होने का भय है,क्या कहलाती है ?

प्रश्न=15. भारत में कौनसा प्राणी लुप्त हो चुका है ?

प्रश्न=16. भारत में किस श्रेणी के पादपो की संख्या सर्वाधिक है ?

प्रश्न=17. सतत विकास के कितने लक्ष्य निर्धारित है ?

प्रश्न=18. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की स्थापना कब की गई थी

प्रश्न=19. सतत विकास की अवधारणा को आज समूचे विश्व में काफी महत्व दिया जा रहा है वस्तुतः वह किस आयोग की देन है ?

प्रश्न=20. मानव पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन कब हुआ ?


Specially thanks to Quiz Authors - विनोद जोशीनेहा शर्माधर्मवीर शर्मा

Must participate in our other Important Tests  

हमारे द्वारा प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली निःशुल्क परीक्षा में भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप संदेश भेजकर हमारे ग्रुप से जुड़ें – धन्यवाद

आपको परीक्षण कैसा लगा? हमें Comments के माध्यम से अवश्य बताएं।


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website